अपडेटेड 24 May 2025 at 17:24 IST
Sunburn Remedy: कड़ी धूप से त्वचा हुई सनबर्न का शिकार, तो इन आसान घरेलू नुस्खों से तुरंत मिलेगी राहत
Sunburn Remedy: तेज धूप और सड़ी गर्मी ने घरों से बाहर निकलना भी मुश्किल कर दिया है। बाहर जाते समय आप शरीर को कितना भी कवर कर लें लेकिन चिलचिलाती धूप से खुद को बचाना काफी मुश्किल है। इसके चलते सनबर्न की समस्या भी काफी आम बन चुकी है जिससे राहत पाने के लिए आप ये घरेलू उपाय अपना सकते हैं।
ठंडा दूध सनबर्न वाली त्वचा को तुरंत राहत देगा। आप ठंडे दूध में एक कपड़ा या कॉटन भिगोकर शरीर के उस हिस्से पर रख दें जिससे जलन को शांति मिलेगी। दूध में मौजूद लैक्टिक एसिड सनबर्न को ठीक करता है।
Image: freepikजलन से राहत पाने के लिए एलोवेरा से बेहतर कुछ नहीं है। आप फ्रेश एलोवेरा जेल को लेकर सनबर्न वाले हिस्से पर हल्के हाथ से रब कर लें। इससे त्वचा को तुरंत ठंडक मिलेगी।
Image: FreepikAdvertisement
गर्मियों में खीरा काफी उपयोगी होता है। ये शरीर को हाइड्रेट रखता है। साथ ही ये सनबर्न को ठीक करने में भी मददगार साबित होता है। आप खीरा काटकर प्रभावित हिस्सों पर रख दें या इसके रस को कॉटन से लगा लें।
Image: Pexelsसनबर्न से त्वचा पर दाग भी रह जाता है। ऐसे में नारियल तेल इससे छुटकारा दिलाने में मदद करता है। आप सनबर्न वाली जगह पर हल्के हाथों से नारियल तेल सकते हैं जो नमी बनाए रखने के साथ साथ जलन भी कम करेगा।
Image: FreepikAdvertisement
हर घर में मौजूद गुलाब जल भी सनबर्न से छुटकारा दिलाने में काफी मदद करता है। आप थोड़ा सा गुलाब जल लेकर शरीर के सनबर्न वाले हिस्से पर लगा सकते हैं जिससे आपको काफी राहत मिलेगी।
Image: pexelsDisclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधियां, तरीके और दावे अलग-अलग जानकारियों पर आधारित हैं। REPUBLIC BHARAT आर्टिकल में दी गई जानकारी के सही होने का दावा नहीं करता है। किसी भी उपचार और सुझाव को अप्लाई करने से पहले डॉक्टर या एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।
Published By : Sakshi Bansal
पब्लिश्ड 24 May 2025 at 17:24 IST