अपडेटेड 15 June 2025 at 10:12 IST
Summer Skincare: गर्मी ने छीन लिया चेहरे का निखार? इन आसान टिप्स के जरिए वापस पाएं ग्लो
Summer Skincare: गर्मियों में स्किन का ख्याल रखना काफी मुश्किल होता है। तेज धूप और धूल-मिट्टी से चेहरे की सारी रंगत उड़ जाती है। ऐसे में स्किन को वापस निखारने के लिए इन टिप्स को अपनाएं।
गर्मियों में स्किन में टैनिंग हो जाती है। चेहरा भी मुरझाया सा लगने लगता है। ऐसे में अगर आप इन आसान टिप्स को फॉलो करेंगे तो आराम से अपने चेहरे का ग्लो बनाए रख सकते हैं।
Image: Freepikसबसे पहले तो सनस्क्रीन लगाना गलती से भी ना भूलें। आप घर पर हो या बाहर जा रहे हो, सनस्क्रीन लगाना काफी जरूरी है। ये आपको सूरज की हानिकारक UV Rays से बचाता है।
Image: FreepikAdvertisement
गर्मियों में शरीर में पानी की कमी हो जाती है। इसका असर ना केवल आपकी सेहत पर, बल्कि स्किन पर भी काफी पड़ता है। ऐसे में चेहरे का ग्लो बनाए रखने के लिए खुद को हाइड्रेट करना ना भूलें।
Image: freepikअपना स्किनकेयर रूटीन बनाकर रखें जिसे आपको रोजाना फॉलो करना है। दिन में दो बार मुंह धोएं और अपनी स्किन के हिसाब से टॉनर, सीरम और मॉइस्चराइजर का इस्तेमाल करें।
Image: UnsplashAdvertisement
गर्मियों में हेवी मेकअप करने से बचें। अपने चेहरे पर लाइट या जेल बेस्ड प्रोडक्ट्स ही लगाएं, खासतौर पर अगर आपकी स्किन ऑयली है। वरना आपका चेहरा भारी, डल और ग्रीसी लग सकता है।
Image: freepikहफ्ते में एक बार फेस मास्क का इस्तेमाल जरूर करें। ये ना केवल आपके चेहरे से डेड सेल्स निकालता है, बल्कि खोया हुआ निखार भी वापस लाने में मदद करता है। आप होम मेड मास्क भी लगा सकते हैं।
Image: freepikAdvertisement
गर्मियों में तला-भुना या तेज मिर्च मसाले का खाना खाने से बचें। इससे आपके चेहरे पर पिंपल आ सकते हैं या चेहरा ऑयली हो सकता है। आप ताजा फलों का सेवन करें और घर का बना खाना ही ज्यादा खाएं।
Image: FreepikPublished By : Sakshi Bansal
पब्लिश्ड 15 June 2025 at 10:12 IST