अपडेटेड 6 August 2025 at 11:09 IST
Floor Cleaning Tips: चिपचिपे फ्लोर को इन 5 देसी तरीकों से चमकाएं, शीशे की नहीं होगी जरूरत!
Floor Cleaning Tips: अगर आपके घर का फ्लोर चिपचिपा और गंदा हो गया है, तो घबराने की कोई बात नहीं है। हम आपके लिए 5 ऐसे देसी तरीके लेकर आए हैं, जिससे फर्श एकदम शीशे जैसी चमकने लगेगी। आइए जानते हैं कौन-कौन से हैं ये देसी नुस्खे?
सिरका और पानी
इन दोनों का घोल बनाने के लिए एक बाल्टी गर्म पानी में एक कप सफेद सिरका मिला दें। फिर इस घोल में मोप को भिगोकर फ्लोर पर पोछा लगाएं। इससे बैक्टीरिया मर जाते हैं और फ्लोर चमकने लगता है।
Image: Freepikनींबू और बेकिंग सोडा
नींबू के रस में दो चम्मच बेकिंग सोडा मिलाकर घोल बना लें। फिर इसे फ्लोर पर लगा दें। 10-15 मिनट बाद सिंपल पानी में पोछे को धोकर लगाएं। फ्लोर पर जमी चिकनाई हट जाएगी और खुशबू आएगी।
Image: freepikAdvertisement
डिटर्जेंट पाउडर और नमक
एक बाल्टी पानी में दो चम्मच नमक और एक चम्मच डिटर्जेंट मिलाकर मोप से पोछा लगाएं। ऐसा करने से दाग-धब्बे और चिकनाहट गायब हो जाएगी।
Image: freepikनीम के पत्ते और फिटकरी
फिटकरी और नीम के पत्तों को पानी में उबालकर घोल बना लें। इस पानी से फ्लोर को पोछें। इससे चिपचिपाहट के साथ कीटाणु हट जाएंगे।
Image: canvaAdvertisement
डिशवॉश जेल और गरम पानी
एक बाल्टी गरम पानी में कुछ डिशवॉशिंग जेल की बूंदों को मिलाएं। मोप से भिगोकर पोछा लगाएं। चिपचिपाहट हटेगी और फ्लोर चमक उठेगा।
Published By : Kirti Soni
पब्लिश्ड 6 August 2025 at 11:09 IST