अपडेटेड 19 July 2025 at 00:04 IST
Spotless Skin: बेदाग त्वचा के लिए हफ्ते में 2 बार करें ये काम, दाग-धब्बों की हो जाएगी छुट्टी और चेहरा दिखेगा खूबसूरत
हम सभी चाहते हैं कि हमारा चेहरा बेदाग़ और खूबसूरत नजर आये। इसके लिए मार्किट में आपको कई प्रोडक्ट्स देखने को मिल जाएंगे, लेकिन यह सभी नेचुरल नहीं होते हैं और त्वचा को कई तरह का नुकसान पहुंचा सकते हैं। दाग-धब्बों को हटाने और खूबसूरत त्वचा पाने के लिए घरेलू उपाय काम में आ सकता है। आइये जानते हैं कैसे रखें इस उपाय से त्वचा का ख्याल-
खूबसूरत दिखने के लिए किन चीजों का करें इस्तेमाल?
- आलू
- एलोवेरा जेल
एलोवेरा जेल को चेहरे पर लगाने से क्या होगा?
- त्वचा को ठंडक देने का काम करता है।
- स्किन सेल्स को रिपेयर कर त्वचा को बूस्ट करने में मदद करता है।
- त्वचा को लम्बे समय तक जवां रखने में मददगार है।
Advertisement
आलू को चेहरे पर लगाने से क्या होगा?
- डार्क स्पॉट्स को घटाने में मददगार होता है।
- त्वचा में मौजूद एक्स्ट्रा ऑयल कम करने के काम आता है।
- एजिंग साइंस को रोकने में लाभदायक है।
खूबसूरत त्वचा पाने के लिए क्या है घरेलू उपाय?
सबसे पहले एक कटोरी में एलोेवरा जेल के साथ में आधा कटा हुआ आलू लें। आप चाहें तो आलू को कद्दूकस भी कर सकती हैं।
Image: freepikAdvertisement
आलू के एक भाग पर एलोवेरा जेल लगा लें और इसे चेहरे पर मसाज करें। वहीं अगर आलू कद्दूकस किया है तो इस पेस्ट को चेहरे पर लगाएं और 2 से 3 मिनट तक मसाज करें।
आलू के दोनों तरीके चेहरे पर फेस स्क्रब की तरह काम करेंगे। अब साफ पानी से चेहरे को धो लें और स्किन केयर रूटीन को फॉलो करें। हफ्ते में इस उपाय को 2 बार करने से त्वचा में आपको बदलाव नजर आने लगेंगे।
Image: FreepikDisclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधियां, तरीके और दावे अलग-अलग जानकारियों पर आधारित हैं। REPUBLIC BHARAT आर्टिकल में दी गई जानकारी के सही होने का दावा नहीं करता है। किसी भी उपचार और सुझाव को अप्लाई करने से पहले डॉक्टर या एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।
Published By : Samridhi Breja
पब्लिश्ड 19 July 2025 at 00:04 IST