अपडेटेड 21 August 2025 at 10:32 IST
Hair Growth: लंबे बालों के लिए घर पर इन 3 चीजों का स्प्रे बनाकर इस्तेमाल करती हैं Sonakshi Sinha, आप भी कर सकती हैं ट्राई
Sonakshi Sinha Hair Growth Spray: सोनाक्षी सिन्हा हेयर ग्रोथ के लिए एक होममेड स्प्रे का इस्तेमाल करती हैं। अगर आपके भी बाल झड़ते हैं या बालों को बढ़ाना चाहती हैं, तो आप सोनाक्षी का ये घरेलू नुस्खा ट्राई कर सकती हैं।
स्किन से लेकर बालों से जुड़ी तमाम समस्याओं के लिए कई एक्ट्रेसेस घरेलू नुस्खों का सहारा लेती हैं। इन सेलेब्स की लिस्ट में शामिल हैं बॉलीवुड की दबंग गर्ल सोनाक्षी सिन्हा भी।
बालों की ग्रोथ और उन्हें घना बनाने के लिए सोनाक्षी सिन्हा घर में एक खास स्प्रे बनाकर इस्तेमाल करती हैं। कुछ समय पहले एक्ट्रेस ने फैंस के साथ ये सीक्रेट शेयर किया था।
Advertisement
अगर आप भी बालों से जुड़ी समस्याएं परेशान हैं, आपके बाल नहीं बढ़ रहे, तो ये होममेड स्प्रे आजमाकर देख सकती हैं। इसे बनाना बेहद ही आसान है।
इस होममेड स्प्रे को बनाने के लिए चाहिए होगी बस 3 चीजें- रोजमैरी, लौंग और मेथी दाना। पानी में इन तीनों चीजों को डालें और अच्छे से उबाल लें। उबलने के बाद इसे ठंडा करने रख दें।
Advertisement
ठंडा होने पर इसे छान लें और फिर स्प्रे बोतल में भरकर रख लें। बाल धोने से 1-2 घंटे पहले बालों की जड़ों (स्कैल्प) पर इससे अच्छे से स्प्रे करें और हल्के हाथ से मसाज भी करें।
मेथी दाना बालों को झड़ने से रोकता है। साथ ही ये डैंड्रफ कम करता है और बालों की जड़ों को पोषण देता है। वहीं लौंग स्कैल्प में ब्लड सर्कुलेशन को बढ़ाता है और इससे बालों की ग्रोथ तेज होती है।
Image: FreepikAdvertisement
रोजमैरी भी हेयर फॉल को कम करने में मदद करता है। ये स्कैल्प को हेल्दी बनाए रखता है और इससे बालों में शाइन और मजबूती आती है।
Image: Canvaआप भी सोनाक्षी सिन्हा की तरह लंबे, घने और खूबसूरत बाल चाहती हैं, तो इस घरेलू नुस्खे को ट्राई कर सकती हैं।
Published By : Ruchi Mehra
पब्लिश्ड 21 August 2025 at 10:32 IST