अपडेटेड 29 August 2025 at 20:12 IST

35 साल की उम्र में एग्स फ्रिज करना चाहती थीं सोहा अली खान, डॉक्टर ने कह दिया था बूढ़ी, जानें क्या है Eggs Freeze की सही उम्र

सोहा अली खान ने अपने पॉडकास्ट 'All About Her' के नए एपिसोड में खुलासा किया कि वो 35 साल की उम्र में अपने एग्स फ्रिज करना चाहती थीं, लेकिन डॉक्टर ने उन्हें बूढ़ी बता दिया था।

Follow :  
×

Share


1/7

सोहा अली खान ने अपना नया पॉडकास्ट "ऑल अबाउट हर" शुरू किया है। नए एपिसोड में सनी लियोन और फर्टिलिटी एक्सपर्ट डॉ. किरण कोएलो के साथ उन्होंने सरोगेसी, बच्चे पैदा करने और गोद लेने पर खुलकर चर्चा की। 

Image: Youtube/@SohaAliKhan
2/7

इस दौरान सोहा अली खान बताया कि वह 35 साल की उम्र में एग्स फ्रीज करवाने के लिए डॉक्टर के पास गईं, लेकिन डॉक्टर ने उन्हें "बहुत बूढ़ी" कह दिया था।

Image: Instagram
Advertisement
3/7

सोहा ने कहा- “मैं 35 की उम्र में अंडे फ्रीज कराना चाहती हूं। डॉक्टर ने कहा कि मैं बूढ़ी हो गई हूं। बाकी सभी ने कहा कि मैं बहुत छोटी हूं, लेकिन उन्होंने कहा, आपके अंडाशय आपका चेहरा नहीं देख सकते।”

Image: Youtube/@SohaAliKhan
4/7
सोहा अली खान के इसी पॉडकास्ट में फर्टिलिटी एक्सपर्ट डॉ. किरण कोएलो ने बताया कि एग्स फ्रीज कराने के लिए महिलाओं की आदर्श उम्र 28 से 34 के बीच है। Image: Youtube/@SohaAliKhan
Advertisement
5/7
इस उम्र में अंडों की गुणवत्ता और मात्रा सबसे अच्छी मानी जाती है। हालांकि, 30 की उम्र से पहले, खासकर 20 से 25 साल की उम्र में भी फ्रीजिंग कराना बेहतर होता है। Image: Canva
6/7

इस बातचीत में सनी लियोन भी शामिल थीं। उन्होंने बताया कि वह गर्भधारण नहीं करना चाहती थीं और उन्होंने सरोगेसी का विकल्प चुना।

Image: Youtube/@SohaAliKhan
Advertisement
7/7
सोहा अली खान और उनके पति कुणाल खेमू की एक बेटी इनाया है, जो अब 7 साल की है। सनी लियोन और उनके पति डेनियल वेबर के दो बेटे हैं, अशर और नोआ। उन्होंने एक बेटी निशा को भी गोद लिया है। Image: Instagram

Published By : Sagar Singh

पब्लिश्ड 29 August 2025 at 20:12 IST