अपडेटेड 11 June 2025 at 15:24 IST
Sleeping Tips: इस तरह के तकिये पर आती है अच्छी नींद, आज ही कर लें बदलाव
What is the healthiest pillow to sleep on? सोने के लिए सबसे अच्छा तकिया कौन सा है? कैसे पता करें कि कौन सा तकिया सबसे अच्छा है? जानते हैं इस लेख के माध्यम से..
अच्छी नींद के लिए केवल शांत कमरा या पलंग का होना काफी नहीं है बल्कि तकिये का भी सही होना जरूरी है। अक्सर हम सही तकिये का चुनाव नहीं कर पाते, जिसके कारण इसका नकारात्मक प्रभाव हमारी नींद पर पड़ता है।
Image: Freepikऐसे में तकिये का सही होना बेहद जरूरी है। बता दें कि तकिया ऐसा होना चाहिए जो गर्दन को सपोर्ट दे और रीढ़ की हड्डी की पोजीशन पर ध्यान दें।
Image: FreepikAdvertisement
बता दें कि साइट सोने वालों के लिए मोटा तकिया एक सही विकल्प साबित हो सकता है। इससे अलग यदि आप पीठ के बाल सोते हैं तो आप मीडियम तकिये का चुनाव कर सकते हैं।
Image: Freepikवहीं यदि आप पेट के बल सोते हैं तो ऐसे में आप पतले तकिये का चुनाव कर सकते हैं। यदि आप तकिये के चयन कर रहे हैं तो आप हाइपोएलर्जेनिक मटेरियल का चुनाव करें। ये एलर्जी और सांस की समस्याओं से बचा सकता है।
Image: Meta AIAdvertisement
इसके अलावा तकिये का कवर ऐसा होना चाहिए, जिससे आप धो सको ताकि धूल और नमी जमा न हो और स्वच्छता बनी रहे।
Image: freepikव्यक्ति को फोम या मेमोरी फोम तकिये का इस्तेमाल करना चाहिए। यह तकिया सिर और गर्दन की शेप के अनुसार ढलता है और सपोर्ट देता है।
Image: UnsplashAdvertisement
व्यक्ति को सिर और गर्दन की पोजीशन का खास ध्यान रखना चाहिए। ऐसे में ताकिये की मोटाई पर ध्यान देने की जरूरत है। जिससे पोश्चर में सुधार हो सके।
Image: Freepikयदि तकिया आपका पुराना हो रहा है या कवर उसका खराब हो रहा है तो ऐसे में आप तकिया को या कवर को तुरंत बदलें। इससे आपकी नींद पर नकारात्मक प्रभाव पड़ सकता है।
Image: FreepikDisclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधियां, तरीके और दावे अलग-अलग जानकारियों पर आधारित हैं। REPUBLIC BHARAT आर्टिकल में दी गई जानकारी के सही होने का दावा नहीं करता है। किसी भी उपचार और सुझाव को अप्लाई करने से पहले डॉक्टर या एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।
Published By : Garima Garg
पब्लिश्ड 11 June 2025 at 15:24 IST