अपडेटेड 21 September 2025 at 13:00 IST
Shardiya Navratri 2025 Falahari Recipes : नवरात्रि के फलाहार में हर शाम बनाएं ये विशेष तरह के व्यंजन, देखें फोटो गैलेरी
Shardiya Navratri 2025 Falahari Recipes : नवरात्रि के नौ दिनों में भक्त पूजा-अर्चना करने के साथ ही व्रत रखने का भी विधान है। आइए इस फोटो गैलेरी की मदद से व्रत वाली डिशेज के बारे में विस्तार से जानते हैं।
कुट्टू का चीला बनाएं
नवरात्रि व्रत में कुट्टू के आटे का चीला बना लें। पाचन के हिसाब से लाइट फूड है। आप इसे नारियल की चटनी और सलाद के साथ खा सकते हैं।
Image: Freepikदही-आलू एनर्जी के लिए खाएं
दही आलू व्रत के लिए बेस्ट है, क्योंकि इससे आपकी बॉडी को एनर्जी मिलती है। आप सेंधा नमक डालकर खा सकते हैं।
Image: FreepikAdvertisement
लौकी की खीर खाएं
नवरात्रि में मीठे व्रत यानी बिना नमक के व्रत रखते हैं तो लौकी की खीर को शाम के फलाहार में शामिल करें। सिंपल स्टेप्स में ये टेस्टी खीर तैयार हो जाती है।
Image: Freepikमखाना इडली बनाना है सबसे आसान
इडली को ज्यादातर लोग दाल या फिर चावलों से बनाकर तैयार करते हैं। वहीं इसके अलावा रागी इडली भी बहुत फेमस है। शाम को इसकी इडली बनाएं और कोकोनट चटनी के साथ सर्व करें।
Image: freepikAdvertisement
फलाहारी टेस्टी कस्टर्ड बनाएं
आप फलाहारी कस्टर्ड खा सकते हैं। सेब, अंगूर, केला भी इसके साथ मिलाकर खा सकते हैं। इससे आपको भूख नहीं लगेगी।
Image: Freepikटेस्टी खीरा कटलेट बनाएं
नवरात्रि में आप खीरा कटलेट बना सकते हैं। इसके लिए खीरा को कद्दूकस कर लें साथ ही में अदरक, हरा धनिया, हरी मिर्च को बारीक काट लें। इन कटलेट्स को शैलो फ्राई करें।
Image: FreepikAdvertisement
रामदाना और कुट्टू के आटे पूरियां
आप चाहे तो सिर्फ कुट्टू के आटे की पूरियां बनाएं। आप सेंधा नमक न भी डालें, तो चलेगा।
Image: FreepikPublished By : Aarya Pandey
पब्लिश्ड 21 September 2025 at 13:00 IST