अपडेटेड 4 September 2025 at 22:43 IST

Rice Storage Tips: बारिश के मौसम में चावल में लग जाते हैं कीड़े? किचन से बस उठे लें ये 4 चीजें, पोटली बनाकर डालें, हो जाएंगे गायब

बारिश का मौसम आते ही रसोई में रखी चीजों में नमी के कारण कीड़े लगने की समस्या बढ़ जाती है। खासकर चावल में घुन और बाकी छोटे कीड़े लग जाते हैं, जिन्हें हटाना बहुत मुश्किल हो जाता है। इन कीड़ों से छुटकारा पाने के लिए महंगे केमिकल का इस्तेमाल करते हैं, जो सेहत के लिए हानिकारक हो सकते हैं। यहां एक देसी जुगाड़ है जिससे आपको कीड़ों से छुटकारा मिल सकता है।

Follow :  
×

Share


1/10
किचन से उठाएं ये 4 चीजें: कंटेंट क्रिएटर मंजू मित्तल ने एक ऐसा जादुई और घरेलू नुस्खा बताया है, जिससे आप चावल को लंबे समय तक कीड़ों से बचा सकते हैं। Image: @manjumittal.homehacks
2/10

इस तरीके में कुछ ऐसी चीजों का इस्तेमाल होता है जो आपकी रसोई में ही मिल जाएंगी।
 

Image: Unsplash
Advertisement
3/10
सिर्फ ये चार चीजें उठा लें: हल्दी, इलायची, लौंग और दालचीनी Image: @manjumittal.homehacks
4/10
सबसे पहले एक पतला कॉटन का कपड़ा लें और से एक दो लेयर में करके बिछा लें। अब इसके ऊपर कपड़े में थोड़ी सी हल्दी, 2-3 इलायची, 4-5 लौंग और एक छोटा टुकड़ा दालचीनी डाल दीजिए। Image: @manjumittal.homehacks
Advertisement
5/10

दरअसल हल्दी में प्राकृतिक एंटी-इंफ्लेमेटरी और एंटी-फंगल गुण होते हैं और इसकी गंध भी कीड़ों को दूर रखती है। 
 

Image: Canav
6/10

जबकि इलायची, लौंग और दालचीनी तीनों मसाले अपनी तेज और तीखी गंध के लिए जाने जाते हैं। 
 

Image: Freepik
Advertisement
7/10
लौंग खाने से दूर होती हैं कई बीमारियां Image: Freepik
8/10

यह गंध कीड़ों और घुन के लिए असहनीय होती है, जिससे वे दूर भागते हैं।
 

Image: Freepik
Advertisement
9/10

बारिश के मौसम में चावल में कीड़े लगने की समस्या से बचने के लिए किचन से उठाएं ये 4 चीजें और बनाएं पोटली। 

Image: Unsplash
10/10

यह तरीका सस्ता और प्राकृतिक है और इससे आप चावल को लंबे समय तक कीड़ों से बचा सकते हैं।
 

Image: @manjumittal.homehacks

Published By : Nidhi Mudgill

पब्लिश्ड 4 September 2025 at 22:43 IST