अपडेटेड 29 May 2025 at 18:11 IST
Samosa: बिना आलू और मसाले का समोसा देखा है कहीं? 5 रुपये में गजब का जायका
बोकारो की एक ऐसी दुकान है जहां पर आप बिना आलू का समोसा खा सकते हैं। जी हां, इसकी कीमत भी कुल 5 रुपये है। ऐसे में इसकी खासियत के बारे में जानना तो बनता है। साथ ही ये भी जानें कि आम घरों में समोसा कैसे बनता है।
दोस्तों के साथ पार्टी करनी हो या मम्मियों की किटी पार्टी हो, लोग समोसे को महफिल का हिस्सा बनाना नहीं भूलते।
Image: Freepikलेकिन क्या आप बिना आलू और मसाले वाला नमकीन समोसा ट्राई करना चाहते हैं? ये सादा सा दिखने वाला समोसा स्वाद में सबसे आगे है।
Image: FreepikAdvertisement
इसे खाने के लिए आपको झारखंड के बोकारो जिले के चंदनक्यारी प्रखंड में जाना होगा। ये समोसा अपनी स्पेशल चटनी के बिना अधूरा है।
Image: Freepikआम तौर पर समोसा आलू और मसाले के साथ खाया जाता है। ऐसे में आप एक बर्तन में आटा लें और उसमें सूजी, नमक, अजवाइन, तेल और कुछ गर्म पानी डालें।
Image: FreepikAdvertisement
अब अच्छे से मिलाएं और एक अच्छा स्ट्रेच आटा गूंथे। अब स्टफिंग के लिए तेल गर्म करें फिर जीरा मिलाएं। साथ में हींग, अदरक और हरी मिर्च डालें। धीमी आंच पर चलाएं फिर थोड़ी मटर डालें।
Image: Unsplashअब हल्दी, मसला हुआ आलू और गर्म मसाले जैसे लाल मिर्च पाउडर, अमचूर पाउडर, जीरा पाउडर काला नमक आदि जरूर मसालें डालें।
Image: UnsplashAdvertisement
अब मिलाएं। स्टफिंग तैयार है। अब आटे की छोटी-छोटी बॉल को निकालें और बेलें। फिर उसमें ये स्टफिंग भरें और समोसे की आकृति दें और तब तक तेल में तलें जब तक वो गहरा लाल व कुरकुरे ना हो जाएं। फिर सपर्व करें।
Image: FreepikPublished By : Garima Garg
पब्लिश्ड 29 May 2025 at 18:10 IST