अपडेटेड 24 November 2025 at 19:52 IST
Almonds Benefits During Winter: सर्दियों में बादाम सूखे या भिगोकर खाएं? जानें खाने का सही तरीका और फायदे
Almonds Benefits During Winter: सभी ड्राईफ्रूट्स में बादाम को लोग चाव के साथ खाते हैं। अब ऐसे में सर्दियों में अगर आप Almonds खा रहे हैं तो इसे भिगोकर या सूखे खाएं? आइए इस फोटो गैलेरी में विस्तार से जानते हैं। ॉ
सर्दियों में बादाम क्यों है जरूरी?
ठंड में बादाम शरीर को गर्माहट देता है और प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाता है। बादाम में हेल्दी फैट, विटामिन E, ओमेगा-3 और मैग्नीशियम भरपूर होते हैं।
सर्दियों में सूखे और भीगोकर खाए बादाम
आप सर्दियों में भिगोए बादाम खाएं। यह बेहद फायदेमंद माना जाता है।
Advertisement
पाचन में मददगार है बादाम
भिगोए हुए बादाम पाचन को आसान बनाते हैं और गैस या अपच की समस्या नहीं होने देते हैं।
दिमाग को तेज बनाता है बादाम
बादाम का ओमेगा-3 फैटी एसिड दिमाग की कोशिकाओं को मजबूत करता है।
Advertisement
सर्दियों में दिल की सुरक्षा करता है बादाम
बादाम में मौजूद हेल्दी फैट खराब कोलेस्ट्रॉल को कम करते हैं और दिल को स्वस्थ रखते हैं।
स्किन के लिए नेचुरल मॉइस्चराइजर है बादाम
Almonds में विटामिन E पाया जाता है। जो सर्दियों में रूखी त्वचा को अंदर से पोषण देता है।
Advertisement
बादाम सुबह या रात में खाएं?
सुबह खाली पेट भिगोए हुए बादाम खाना सबसे फायदेमंद माना जाता है।
बादाम दूध सर्दियों का सुपरड्रिंक
गर्म बादाम दूध शरीर को तुरंत गर्माहट देता है और गहरी नींद लाने में मदद करता है।
Published By : Sujeet Kumar
पब्लिश्ड 24 November 2025 at 19:52 IST