अपडेटेड 11 September 2025 at 21:30 IST
Rat Removal Tips: घर में चूहों से हैं परेशान लेकिन मारना नहीं चाहते? अपनाएं ये घरेलू नुस्खा, भागेंगे 300 मीटर दूर
Rat Removal Tips: घर में चूहे होना बहुत बड़ी मुसीबत बन जाती है। ये न केवल खाने-पीने का सामान खराब कर देते हैं, बल्कि कई बार बीमारियों का भी बड़ा कारण बन जाते हैं। लोग चूहों को मारना नहीं चाहते, बल्कि उन्हें घर से दूर भगाना पसंद करते हैं। ऐसे में घरेलू नुस्खे आपकी बड़ी मदद कर सकते हैं। आज हम आपको बता रहे हैं एक ऐसा आसान और असरदार उपाय, जिससे चूहे आपके घर से भागकर 300 मीटर दूर तक भी नहीं भटकेंगे।
रसोई से लेकर स्टोर रूम तक में अगर चूहें आ जाएं तो आतंक मचाकर रख देते हैं। हर किसी के लिए चूहें परेशानी खड़े कर देते हैं। ये सामान काटते हैं साथ में गंदगी भी फैलाते हैं।
Image: Freepikबहुत से लोग चूहों को मारना नहीं चाहते हैं, क्योंकि यह अमानवीय तरीका माना जाता है। ऐसे में घरेलू नुस्खे सबसे बेहतर ऑप्शन साबित हो सकता है।
Image: PixabayAdvertisement
यह नुस्खा पूरी तरह घरेलू सामान से बनाया जाता है। न तो इसमें जहरीली दवा की जरूरत है और न ही किसी महंगे प्रोडक्ट की।
Image: Freepikइस घरेलू नुस्खे को बनाने के लिए आटा, घी, फिनायल का पाउडर और डिटर्जेंट पाउडर की जरूरत होती है।
Image: youtubeAdvertisement
सबसे पहले आटे में थोड़ा सा घी मिलाकर आटा गूंथ लें। फिर उसमें फिनायल और डिटर्जेंट का पाउडर डालें और अच्छी तरह से मिला लें।
Image: freepikइस मिक्स से छोटी-छोटी गोलियां तैयार करें और इन्हें उन जगहों पर रख दें जहां चूहे अक्सर आते-जाते हैं।
Image: freepikAdvertisement
जैसे ही चूहे इन गोलियों को सूंघेंगे, उन्हें तेज गंध से परेशानी होगी और वे घर से भागकर लगभग 300 मीटर दूर तक चले जाएंगे।
Image: Freepikयह आसान और सस्ता घरेलू उपाय आपको बिना किसी नुकसान के चूहों से छुटकारा दिला सकता है। इसे जरूर आजमाएं।
Image: UnsplashPublished By : Kirti Soni
पब्लिश्ड 11 September 2025 at 21:30 IST