अपडेटेड 8 August 2025 at 18:25 IST
Raksha Bandhan 2025: रक्षाबंधन पर चाहिए परफेक्ट फोटो? सेलेब्स की इन तस्वीरों से लें आइडिया
अगर आप भी रक्षाबंधन पर परफेक्ट फोटे चाहते हैं तो सेलेब्स की वायरल तस्वीरों से आइडिया लें। इन पोज के साथ आपकी तस्वीरें बेहद खूबसूरत आएंगी।
भाई-बहनों के अटूट प्यार का त्योहार रक्षाबंधन 9 अगस्त को धूमधाम से देशभर में मनाया जाएगा।
Image: Freepikइन यादों को कैप्चर करना हर किसी को पसंद होता है। ऐसे में यादगार फोटो लेने के लिए आप सेलेब्स की तस्वीरों से इंस्पायर हो सकते हैं।
Image: CanvaAdvertisement
बॉलीवुड 'क्वीन' कंगना रनौत की भी भाई अक्षत रनौत के साथ तस्वीरें वायरल हुईं जिनमें वो राखी बांधकर मिठाई खिलाती दिखीं। इसके बाद भाई ने उनके पैर छूकर आशीर्वाद लिया। आप इस तस्वीर से इंस्पायर हो सकते हैं।
Image: InstagramAdvertisement
Advertisement
अर्जुन कपूर को राखी बांधते बहन शनाया की तस्वीरें भी खूब पसंद की गई। इसमें अर्जुन अपनी राखी की ओर देखकर मुस्कुराते नजर आ रहे हैं जबकि शनाया कैमरे की ओर देख रही हैं। ये पोज भी राखी के लिए परफेक्ट है।
Image: Instagramआप इन सेलेब्स की राखी फोटोज से आइडिया ले सकते हैं। इन पोज के साथ आपकी तस्वीरें और ज्यादा निखकर खूबसूरत आएंगी। सोशल मीडिया पर तस्वीरों में लाइक्स की भरमार देखने को मिलेगी।
Image: FreepikPublished By : Priyanka Yadav
पब्लिश्ड 8 August 2025 at 18:25 IST