अपडेटेड 8 August 2025 at 14:45 IST
Raksha Bandhan 2025: रक्षाबंधन पर लाखों में एक बहना को देना चाहते हैं यूनिक गिफ्ट? ये है सबसे अलग तोहफा
Raksha Bandhan 2025 Gifts IDEA: रक्षाबंधन का त्योहार भाई और बहन के बीच प्यार, ममता, रक्षा और वचनों का प्रतीक माना जाता है। बहन अपने भाई के दाहिने हाथ की कलाई पर रेशम धागे से बनी राखी बांधकर लंबी उम्र और अच्छे स्वास्थ्य की प्रार्थन करती है।
वहीं भाई अपनी बहन के जीवन और सम्मान की आजीवन रक्षा करने का वचन देता है। वहीं वचन के साथ-साथ भाई अपनी बहनों को राखी का तोहफा भी देते हैं।
Image: Freepikबहन को राखी गिफ्ट देने के लिए अगर आपके मन में कोई आइडिया नहीं आ रहा है तो ये अनोखा गिफ्ट आप उन्हें दे सकते हैं।
Image: FreepikAdvertisement
रक्षाबंधन पर आप अपनी बहन को SIP का खास तोहफा दे सकते हैं। राखी पर पर्स, घड़ी, गहने, कपड़े या मिठाइयों का डिब्बा देने से खास है SIP का तोहफा।
Image: CanvaSIP के जरिए आप हर महीने या तिमाही पर थोड़े से पैसे अपनी बहन के लिए जमा कर सकते हैं। इसके लिए ज्यादा नहीं 500 रुपए का निवेश ही काफी है।
Image: CanvaAdvertisement
हालांकि, अगर आपको बाद में रकम बढ़ाना हो, तो स्टेप-अप एसआईपी करके निवेश की राशि बढ़ा भी सकते हैं। कुछ SIP ऐसे होते हैं, जिसमें निवेश किए गए रकम में इनकम टैक्स की भी छूट मिलती है।
Image: FreepikPublished By : Kanak Kumari Jha
पब्लिश्ड 8 August 2025 at 14:45 IST