अपडेटेड 6 August 2025 at 14:34 IST
Rakhi Special Ghevar Recipe: इस रक्षा बंधन पर भाई को खिलाना है अपने हाथ की मिठाई? घर पर ही बनाएं मलाई घेवर, ये है आसान रेसिपी
Rakhi Special Ghevar Recipe: इस रक्षा बंधन पर अगर आपको अपने भाई के लिए अपने हाथों से मिठाई बनाकर खिलाना है। तो घर पर ही स्पेशल मलाई घेवर की आसान रेसिपी हम आपके लिए लेकर आए हैं। ये घेवर मिठाई रक्षाबंधन के मौके पर काफी ट्रेंडी रही रहती है।
मलाई घेवर बनाने का सामान
- 1 कप मैदा
- 1/4 कप गाढ़ा दूध
- 1/4 नॉर्मल दूध
- 1/2 कप घी (तलने के लिए)
- 1/4 टीस्पून बेकिंग सोडा
- 1/4 टीस्पून इलायची पाउडर
- 1 कप चीनी और पानी चाशनी बनाने के लिए
- बादाम, पिस्ता और केसर
घेवर का बैटर बनाने का तरीका
एक गहरे बर्तन में घी गरम कर लें। घेवर का बैटर बनाने के लिए एक कटोरे में मैदा, बेकिंग सोडा और इलायची पाउडर और दूध को मिला लें। सभी मिलाकर अच्छी तरह से घोल बनाएं।
Image: FreepikAdvertisement
घी में तलने का तरीका
गरम घी में गोल आकार का घेवर बनाने के लिए एक गोल आकार का कटोरा रखें और धीरे-धीरे घोल को उसमें डाले।
Image: Freepikघेवर को कैसे तलें
घेवर को 5-7 मिनट तर घी में तलें। जब यह गोल्डन ब्राउन रंग का हो जाए, तब निकाल लें और पेपर टॉवल पर रखें ताकी घी सोख जाए।
Image: RepublicAdvertisement
चाशनी को तैयार करें
एक पैन में चीनी और पानी को डालकर उबालें। थोड़ी सी केसर और इलायची पाउडर डालें। चाशनी के घोल में घेवर को डाले और घेवर को अच्छे से डुबोकर निकाल लें।
Image: Freepikसजावट कैसे करें?
घेवर पर सजावट के लिए ताजे मलाई की परत को लगाएं। फिर बादाम, पिस्ता और केसर से सटाएं। फिर तैयार है आपका मलाई घेवर।
Image: FreepikPublished By : Kirti Soni
पब्लिश्ड 6 August 2025 at 14:29 IST