अपडेटेड 8 August 2025 at 21:38 IST
Parlour Glow: रक्षा बंधन के मौके पर नहीं मिला पार्लर जाने का टाइम? तो मिनटों में घर पर करें क्लीन-अप, चेहरा करेगा नेचुरली ग्लो
रक्षा बंधन का त्योहार हो और आप तैयार न हों, ऐसा कैसे हो सकता है? लेकिन भागदौड़ भरी जिंदगी में कई बार पार्लर जाने का समय ही नहीं मिल पाता है। बता दें कि आप घर पर ही कुछ आसान स्टेप्स फॉलो करके मिनटों में पा सकती हैं पार्लर जैसा नेचुरल ग्लो। न तो महंगे प्रोडक्ट्स की जरूरत और न ही घंटों का समय, बस थोड़ी सी मेहनत और चेहरे पर दिखेगा खास निखार। तो चलिए जानते हैं घर पर क्लीन-अप करने का आसान तरीका:
स्टेप 1: फेस क्लीनिंग
सबसे पहले चेहरे को किसी माइल्ड फेस वॉश से धो लें। अब कच्चे दूध में थोड़ा सा कॉटन डुबोकर पूरे चेहरे पर लगाएं।
2-3 मिनट मसाज करने के बाद हल्के गुनगुने पानी से चेहरा धो लें। दूध स्किन की गहराई से सफाई करता है और नैचुरल मॉइस्चर भी देता है।
Image: FreepikAdvertisement
स्टेप 2: स्क्रबिंग करें
1 चम्मच बेसन, 1/2 चम्मच हल्दी और 1 चम्मच दही को मिलाकर स्क्रब तैयार करें और चेहरे पर हल्के हाथों से 3-5 मिनट तक रगड़ें। फिर पानी से धो लें।
Image: Pexelsयह स्क्रब डेड स्किन हटाकर चेहरे को स्मूद और चमकदार बनाता है।
Image: FreepikAdvertisement
स्टेप 3: फेस पैक लगाएं
1 चम्मच मुल्तानी मिट्टी, 1 चम्मच गुलाब जल और 1/2 चम्मच शहद को मिलाकर चेहरे पर लगाएं और 10-15 मिनट बाद धो लें।
Image: Freepikयह पैक चेहरे की गहराई से सफाई करता है, पोर्स को टाइट करता है और स्किन को नेचुरली ग्लोइंग बनाता है।
Image: FreepikAdvertisement
स्टेप 4: मॉइस्चराइज करें
चेहरा धोने के बाद किसी हल्के मॉइस्चराइजर या एलोवेरा जेल से स्किन को हाइड्रेट करें। इससे स्किन सॉफ्ट और फ्रेश बनी रहती है।
Image: Freepikअन्य टिप्स:
अगर समय बहुत कम है तो सिर्फ गुलाब जल और एलोवेरा जेल मिलाकर चेहरे पर लगाएं।
Image: Freepik
Advertisement
5 मिनट की मसाज भी चेहरे की ब्लड सर्कुलेशन बढ़ाकर इंस्टेंट ग्लो देती है।
Image: Freepik
मेकअप से पहले बर्फ से हल्की मसाज करने से भी चेहरा टाइट और फ्रेश दिखता है।
Image: Freepik
Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधियां, तरीके और दावे अलग-अलग जानकारियों पर आधारित हैं। REPUBLIC BHARAT आर्टिकल में दी गई जानकारी के सही होने का दावा नहीं करता है। किसी भी उपचार और सुझाव को अप्लाई करने से पहले डॉक्टर या एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।
Published By : Samridhi Breja
पब्लिश्ड 8 August 2025 at 21:38 IST