अपडेटेड 25 June 2025 at 09:55 IST

Raksha Bandhan 2025: कब है रक्षाबंधन, किस वक्त बांधनी पड़ेगी राखी, भद्रा है या नहीं? जानें सबकुछ

What is the time of Bhadra in Raksha Bandhan 2025? रक्षा बंधन 2025 में भद्रा का समय कितना है? 2025 में राखी का समय कितना है? 2025 में रक्षाबंधन का मुहूर्त कब है? जानते हैं इस लेख के माध्यम से...

Follow :  
×

Share


1/7

बता दें कि हिंदू धर्म में रक्षाबंधन का त्योहार महत्वपूर्ण त्योहार में से एक है। ये पर्व भाई बहनों को समर्पित है। वहीं बहने इस दिन अपने भाइयों की कलाई में प्यार का रक्षा सूत्र बांधती हैं। 

Image: Unsplash
2/7

लेकिन अब सवाल यह है कि इस बार यानी 2025 को रक्षाबंधन कब मनाया जा रहा है? बता दें कि रक्षाबंधन के दिन भद्रा काल में राखी बांधना शुभ नहीं होता। 

Image: social media
Advertisement
3/7

ऐसे में लोग तिथि के साथ-साथ समय के बारे में भी जानना चाहते हैं। हर साल सावन महीने की पूर्णिमा तिथि को रक्षाबंधन का त्योहार मनाया जाता है। 

Image: Freepik
4/7

इस साल इस तिथि की शुरुआत 8 अगस्त दोपहर 4:12 पर हो रही है। वहीं रक्षाबंधन का समापन 9 अगस्त दोपहर 1:24 पर हो रहा है। 

Image: Freepik
Advertisement
5/7

ऐसे में रक्षाबंधन उदया तिथि के अनुसार, 9 अगस्त को मनाया जाएगा। वहीं राखी बांधने का समय सुबह 6:17 से दोपहर 1:24 तय है। 

Image: Freepik
6/7

यानी इस बार आप आराम से राखी बांध सकते हैं। जो बहनें दूर रहती हैं वो समय की कमी के कारण राखी नहीं बांध पाती। परंतु इस बार ऐसा नहीं है। 

Image: Freepik
Advertisement
7/7

वहीं भद्रा की बात करें तो 9 अगस्त को भद्रा साया सूर्योदय से पहले ही समाप्त हो जाएगा। ऐसे में इस दिन कोई भी भद्रा याया नहीं रहेगा यानी आप बिना किसी चिंता के अपने भाई को राखी बांध सकते हैं।

Image: Freepik

Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सिर्फ अलग-अलग सूचना और मान्यताओं पर आधारित है। REPUBLIC BHARAT इस आर्टिकल में दी गई किसी भी जानकारी की सत्‍यता और प्रमाणिकता का दावा नहीं करता है।

Published By : Garima Garg

पब्लिश्ड 25 June 2025 at 09:55 IST