अपडेटेड 22 May 2025 at 21:11 IST
Periodontitis: क्या है पायरिया? जानें कारण, लक्षण और बचाव
Periodontitis Causes in Hindi: पायरिया मसूड़ों की गंभीर बीमारियों में से एक है। इस समस्या के दौरान सूजन, खून आना या बदबू जैसी समस्याओं का सामना करना पड़ता है। ऐसे में व्यक्ति को इस समस्या के गंभीर के बारे में जरूरी जानकारी के बारे में पता होना जरूरी है।
पायरिया को मेडिकल भाषा में पीरियोडोंटाइटिस कहते हैं। जब ये समस्या होती है तो व्यक्ति के दांत एकदम से गिर सकते हैं। समय रहते इसके लक्षण समझने जरूरी है।
Image: freepikअगर इसके कारण की बात करें तो बता दें कि जब आप ओरल हाइजीन का ख्याल नहीं रखते हैं तो इस समस्या की चपेट में आ सकते हैं।
Image: freepikAdvertisement
बता दें कि ऐसा तब होता है जब मुंह में गंदगी जम जाती है या हम ज्यादा चीनी का सेवन करते हैं। इससे अलग मैदा और कुछ दवाइयां भी इसका कारण बन सकती हैं।
Image: freepikयदि आपकी उम्र 18 से 35 वर्ष है तो ऐसे में आप जल्दी इसकी चपेट में आ सकते हैं। इस उम्र में सबसे ज्यादा बाहर का खाना खाते हैं। ऐसे में सतर्क रहें।
Image: freepikAdvertisement
वहीं अगर लक्षणों की बात करें तो जब किसी व्यक्ति को ब्रश करने पर खून आता है तो हो सकता है उसे पायरिया हो गया है।
Image: freepikइससे अलग यदि आपके मुंह से दुर्गंध आनी शुरू हो जाए तो इसका मतलब आपको पायरिया की समस्या हो गई है।
Image: freepikAdvertisement
बता दें कि मसूड़ों में सूजन आना या मसूड़ों को दबाने से अगर पीप निकले तो इसका मतलब है कि आपको पायरिया हो गया है।
Image: freepikपायरिया को दूर करने के लिए आप गुनगुने पानी में नमक डालकर कुल्ला कर सकते हैं। इसके अलावा उंगलियों से मसूड़ों की मालिश करें।
Image: freepikAdvertisement
पायरिया से राहत पाने के लिए आप हल्दी और नमक की बराबर मात्रा लें और उसमें सरसो के तेल की कुछ बूंदे डालें अब उंगलियों से मसूड़ों पर रगड़ें, फायदा होगा।
Image: freeDisclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधियां, तरीके और दावे अलग-अलग जानकारियों पर आधारित हैं। REPUBLIC BHARAT आर्टिकल में दी गई जानकारी के सही होने का दावा नहीं करता है। किसी भी उपचार और सुझाव को अप्लाई करने से पहले डॉक्टर या एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।
Published By : Garima Garg
पब्लिश्ड 22 May 2025 at 21:11 IST