अपडेटेड 4 September 2025 at 21:48 IST
Perfect Tea Formula: चीनी पहले डालें या लास्ट में... चाय बनाने का परफेक्ट तरीका क्या है? 90% लोग नहीं जानते होंगे
Perfect Tea Formula: सभी लोग चाय बनाने के लिए अलग-अलग तरीका अपनाते हैं। कोई अदरक पहले डालता है, तो कोई बाद में, कोई पानी में ही चीनी डाल देता है तो कोई दूध में। अगर आप भी कन्फ्यूज हैं तो चलिए आज सही तरीका जान लेते हैं।
अगर आपको चाय पीने का काफी शौक है लेकिन हर बार इसके जायके में कोई ना कोई कमी रह जाती है तो टेंशन मत लो। आज हम आपको चाय बनाने का एकदम परफेक्ट तरीका बताने वाले हैं।
Image: freepikसबसे पहले तो पानी को उबलने के लिए रख दें। फिर उस पैन में चाय पत्ती डालें। थोड़ा सा अदरक कद्दूकस कर लें और उस उबलते हुए पानी में मिला दें।
Image: FreepikAdvertisement
पानी को तबतक उबलने दें, जबतक कि चाय पत्ती का रंग उसमें पूरी तरह नहीं घुलने लगता। फिर उसमें दूध डालें। ऊपर से चीनी भी डाल दें।
Image: Freepikयाद रखें कि चीनी हमेशा चाय पत्ती डालने के बाद डालनी है लेकिन एकदम आखिरी में नहीं डालनी। अगर आप चीनी शुरू में ही डाल देंगे तो इससे पानी का तापमान बहुत तेजी से बढ़ सकता है।
Image: FreepikAdvertisement
पहले चाय पत्ती को पूरी तरह पानी में घुलने दें। उसके बाद ही चीनी डालें। इससे चीनी की मिठास अच्छे से चाय में घुल जाएगी।
Image: Freepikआप सबसे आखिरी में इलायची और पिसी हुई काली मिर्च भी डाल सकते हैं। इससे आपकी चाय का स्वाद दोगुना हो जाएगा।
Image: FreepikPublished By : Sakshi Bansal
पब्लिश्ड 4 September 2025 at 21:48 IST