अपडेटेड 15 August 2025 at 16:50 IST

Pedicure At Home: काले पड़े पैरों को साफ-सुथरा बनाने के लिए असरदार है 2 रुपये में होने वाला पेडीक्योर, नहीं पड़ेगी पार्लर जाने की जरूरत

गर्मियों और बरसात में पैरों पर धूल-मिट्टी, पसीना और गंदगी जमने से पैर काले और रूखे दिखने लगते हैं। ऐसे में अगर आप हर बार पार्लर जाकर पेडीक्योर करवाएं तो समय और पैसे दोनों लगते हैं। बता दें कि आप घर पर ही सिर्फ 2 रुपये में पेडीक्योर कर सकती हैं, वो भी शैम्पू की मदद से। यह तरीका न केवल पैरों की गंदगी हटाता है बल्कि उन्हें नरम, साफ और चमकदार भी बनाता है।

Follow :  
×

Share


1/5

किन चीजों से करें पेडीक्योर?

  • 1 पैकेट शैम्पू
  • एक टब गुनगुना पानी
  • प्यूमिक स्टोन
  • तौलिया
  • मॉइस्चराइज़र
Image: Unsplash
2/5

घर पर पेडीक्योर करने का तरीका

एक टब में इतना गुनगुना पानी लें कि पैर अच्छी तरह डूब जाएं। पानी में 1 चम्मच शैम्पू डालकर अच्छे से मिलाएं ताकि झाग बन जाए।अपने पैरों को 10-15 मिनट तक इसमें भिगोकर रखें। 

Image: Freepik
Advertisement
3/5

इससे गंदगी और डेड स्किन मुलायम हो जाएगी। अब प्यूमिक स्टोन या फुट स्क्रबर से एड़ी और अंगुलियों के आसपास की मृत त्वचा को धीरे-धीरे रगड़कर साफ करें। 

Image: Freepik
4/5

पैरों को साफ पानी से धो लें और तौलिए से अच्छे से पोंछ लें। अंत में मॉइस्चराइज़र या नारियल तेल से पैरों की मालिश करें ताकि नमी बरकरार रहे।

Image: Meta AI
Advertisement
5/5

क्या हैं पेडीक्योर के फायदे?

  • पैरों की जमी गंदगी और टैनिंग हटेगी। 
  • एड़ियां मुलायम और स्मूथ होंगी। 
  • पैरों में फ्रेशनेस और चमक आएगी। 
  • सिर्फ 2 रुपये में घर पर पेडीक्योर कर सकते हैं। 
Image: Freepik

Published By : Samridhi Breja

पब्लिश्ड 15 August 2025 at 16:49 IST