अपडेटेड 9 July 2025 at 19:03 IST
पंकज त्रिपाठी की रेसिपी से बनाएं मसाला चाय, कड़क बनाने के लिए एक्टर डालते हैं ये सीक्रेट इंग्रीडिएंट
Pankaj Tripathi Masala Chai Recipe: अगर आप भी मसाला चाय के फैन हैं तो आपको बॉलीवुड एक्टर पंकज त्रिपाठी की ये आसान सी रेसिपी जरूर ट्राय करनी चाहिए।
भारत में लगभग हर घर की सुबह कड़क चाय की खुशबू के साथ होती है। ऐसे में बड़े से बड़ा एक्टर भी चाय के जादू से खुद को बचा नहीं पाता। पंकज त्रिपाठी भी चाय के काफी शौकीन हैं।
Image: Freepikमिर्जापुर स्टार पंकज त्रिपाठी अपने हाथ की बनी मसाला चाय ही पीना पसंद करते हैं। उनकी एक्टिंग की तरह, उनका चाय बनाने का तरीका भी काफी यूनिक और हटके है।
Image: UnsplashAdvertisement
पंकज त्रिपाठी ने नेटफ्लिक्स पर प्राजक्ता कोली संग बातचीत में अपनी मसाला चाय की रेसिपी का खुलासा किया था। उन्होंने कहा था- हमारी चाय खास है।
Image: Instagramएक्टर ने कहा- ‘मसाला चाय बोलकर होटल में जो मिलता है, मुझे नहीं मालूम। मैं तो अपनी मसाला चाय जैसे बनाता हूं, वैसे ही बनाऊंगा। लौंग, इलायजी और थोड़ा सा अदरक’। उनका सीक्रेट इंग्रीडिएंट है तेज पत्ता।
Image: UnsplashAdvertisement
जब प्राजक्ता ने पूछा कि ‘आप तेज पत्ता भी डालते हैं। मैंने कभी ऐसी चाय नहीं पी’। तब एक्टर ने कहा- ‘इससे चाय काफी स्वादिष्ट बनती है’। फिर वो दूध डालते हैं और चाय को अच्छे से पकने के लिए छोड़ देते हैं।
Image: Freepikपंकज त्रिपाठी ने आगे कहा कि उन्हें अपनी स्पेशल मसाला चाय के साथ पोहा खाना भी काफी पसंद है। तो क्या आप भी ट्राय करेंगे पंकज की ये मसाला चाय की रेसिपी।
Image: InstagramPublished By : Sakshi Bansal
पब्लिश्ड 9 July 2025 at 19:03 IST