अपडेटेड 27 November 2025 at 20:20 IST

Winter Hair Care: प्याज के छिलके से घर पर बनाएं नेचुरल शैंपू, पाएं घनी, काली और शाइनी जुल्फें, जानें तरीका

Winter Hair Care: अगर आप भी सर्दियों में अपने बालों को हेल्दी रखना चाहते हैं, तो आप घर पर ही प्याज को छिलकों से नेचुरल शैंपू बना सकते हैं। इसे लगाने से आपको बाल एकदम काले, शाइनी दिखने लगेंगे। आइए आपको बताते हैं इस घरेलू शैंपू को कैसे बना सकते हैं।

Follow :  
×

Share


1/8

प्याज के बेकार छिलकों में बालों के लिए असली फायदा छुपा होता है। अगर आप समय से पहले सफेद होते बालों से परेशान हैं या बालों की चमक और मजबूती कम हो रही है, तो यह घरेलू नुस्खा आपके बहुत काम आने वाला है।

Image: Feepik
2/8

प्याज के में क्वेरसेटिन मौजूद होता है, जो मेलेनिन को बढ़ाता है। यह सफेद बालों को कम करता है। इनमें सल्फर मौजूद होता है, जो जड़ों को मजबूत बनाता है, जबकि एंटी-ऑक्सीडेंट्स हेयर फॉल को कम करते हैं।

Image: Freepik
Advertisement
3/8

होममेड प्याज-छिलका शैंपू बनाने की चीजें-

दो प्याज के छिलके
चाय की पत्ती-1 चम्मच
रेगुलर शैंपू-1 चम्मच

Image: Pixabay
4/8

पैन में प्याज के छिलके और चाय की पत्ती डालकर एक कप पानी मिलाएं, इसे उबालें पानी गाढ़ा ब्राउन न हो जाए। फिर इसे ठंडा करके छान लें। इसमें अपना रेगुलर शैंपू मिला दें। हफ्ते में दो बार इसे इस्तेमाल करें।

Image: Unsplash
Advertisement
5/8

चाय की पत्ती में टैनिन मौजूद होता है। प्याज के छिलकों का क्वेरसेटिन मेलेनिन बढ़ाकर बालों की नेचुरल कलर को बनाता है। दोनों में एंटी-फंगल और एंटी-बैक्टीरियल प्रॉपर्टीज मौजूद होती हैं। 

Image: Freepik
6/8

जो स्कैल्प को साफ करती हैं और बालों का झड़ना कम करती हैं। यह स्कैल्प में ब्लड सर्कुलेशन भी बढ़ाता है, जिससे जड़ों को बेहतर पोषण मिलता है। रूसी, खुजली और ड्राईनेस से भी राहत मिलती है। 

Image: Freepik
Advertisement
7/8

प्याज-छिलका शैंपू का सबसे बड़ा फायदा यह है कि यह पूरी तरह नेचुरल और बिना किसी केमिकल के होता है। यह आपके बालों को काला, मजबूत और चमकदार बनाने में मदद करता है, वह भी बिना कोई भारी-भरकम खर्च किए।

Image: X
8/8

महंगे कलर, डाई या सैलून ट्रीटमेंट कराने से पहले इस आसान आयुर्वेदिक नुस्खे को जरूर आजमाएं। कुछ ही हफ्तों में आपके बालों में फर्क दिखने लगेगा और बाल पहले की तरह हेल्दी महसूस होंगे।

Image: Freepik

Published By : Sujeet Kumar

पब्लिश्ड 27 November 2025 at 20:20 IST