अपडेटेड 5 July 2025 at 20:15 IST
Numerology: इस मूलांक के लोग अचानक बन जाते हैं करोड़पति, छप्पर फाड़ कर बरसता है पैसा
Numerology: जिंदगी में इंसान सारी भागदौड़ ही इसलिए करता है कि ज्यादा से ज्यादा पैसा कमा सके और अपने परिवारवालों को बेहतर जिंदगी दे सके। करोड़पति बनने में जहां कुछ लोगों की जिंदगी निकल जाती है तो कुछ अचानक ही इतना कमा लेते हैं।
अंक विद्या में मौजूद मूलांक इंसान के स्वभाव और पर्सनालिटी के बारे में काफी कुछ बता देते हैं। ऐसे में चलिए आज उन मूलांक के लोगों के बारे में जानते हैं जो अचानक ही करोड़पति बन जाते हैं।
Image: freepik4 मूलांक वाले जोखिम उठाने से नहीं कतराते। 4, 13, 22 या 31 तारीख को पैदा होने वाले लोगों का स्वामी है राहु ग्रह। ये लोग अनोखे और महत्वाकांक्षी होते हैं जो पैसों के मामले में उन्हें लकी बनाता है।
Image: freepikAdvertisement
मूलांक 4 के लोगों का दिमाग काफी तेज होता है और जोखिम लेने से डरते नहीं हैं। चाहे बिजनेस हो या शेयर बाजार या कुछ स्टार्ट-अप, उनके आईडिया ही इतने यूनिक होते हैं कि छप्परफाड़ पैसों की बारिश होती है।
Image: freepik4 मूलांक के लोग सही दिशा में मेहनत करें तो अपने तेज दिमाग से जिंदगी में काफी सफलता हासिल करते हैं। ये वैसे ही काफी वर्कहॉलिक होते हैं और काम में डूब जाते हैं। इन्हें हर काम परफेक्शन से करना पसंद है।
Image: freepikAdvertisement
ये लोग बड़े-बड़े फैसले लेने से डरते नहीं हैं और इसी चक्कर में कभी कभार गलत रास्ता भी चुन लेते हैं। इनका पैशन उन्हें इनके करियर में काफी आगे लेकर जाता है। ये नए मौके तलाशते रहते हैं।
Image: freepikइस मूलांक के लोग मीडिया, राजनीति और कानून के क्षेत्र में जबरदस्त कामयाबी हासिल करते हैं। उनके अंदर लीडर की खूबी होती है और अपने तेज दिमाग और रणनीति से ये सभी को आगे लेकर जाते हैं।
Image: freepikAdvertisement
4 मूलांक के लोगों की सबसे खास बात ये होती है कि ये काफी ईमानदार और डिसिप्लिन वाले इंसान होते हैं। अगर किसी काम में शिद्दत से लग जाएं तो पूरा करके ही दम लेते हैं।
Image: freepikDisclaimer: यहां दी गई जानकारी सिर्फ अलग-अलग सूचना और मान्यताओं पर आधारित है। REPUBLIC BHARAT इस आर्टिकल में दी गई किसी भी जानकारी की सत्यता और प्रमाणिकता का दावा नहीं करता है।
Published By : Sakshi Bansal
पब्लिश्ड 5 July 2025 at 20:14 IST