अपडेटेड 30 July 2025 at 17:00 IST

Non-stick पैन हो गया जिद्दी गंदा? अपनाएं ये 5 जादुई टिप्स, चमक उठेगा बर्तन!

नॉन-स्टिक पैन को अगर समय से और ठीक से न साफ किया जाए, तो उसमें जिद्दी दाग और गंदगी पड़ जाती है। इससे पैन की कोटिंग भी खराब होने का डर रहता है। इसीलिए हम आपके लिए 5 आसान तरीके लेकर आए हैं, जिनसे आप पैन को फिर से चमका सकते हैं।

Follow :  
×

Share


1/5

1.बेकिंग सोडा और पानी के पेस्ट को पैन पर 10 मिनट लगाकर हल्के हाथों से रगड़ें।  

Image: Freepik
2/5

पैन पर विनेगर वाला पानी या सिरका डालें, फिर उसे हल्का गर्म कर ले,फिर ठंड़ा होने के बाद एक कपड़े से साफ कर दें।

Image: Freepik
Advertisement
3/5

माइल्ड क्लीनिंग करें, हार्श स्क्रबर से बचें। इससे कोटिंग सेफ रहेगी। 

Image: Freepik
4/5

पैन को तेज आंच से बचाएं, खाली पैन को गर्म न करें। तेज आंच से कोटिंग खराब होती है।

Image: x
Advertisement
5/5

नॉन-स्टिक बर्तनों के सही से स्टोरेज करें। एक-दूसरे पर न रखें, या फिर बीच में कपड़ा या पैड लगाकर रखें।

Image: Unsplash

Published By : Kirti Soni

पब्लिश्ड 30 July 2025 at 17:00 IST