अपडेटेड 13 August 2025 at 16:54 IST

Skin Care Tips: 'सन ऑफ सरदार' फेम मृणाल ठाकुर की ग्लोइंग स्किन का क्या है राज? खुद बताया- पीती हैं इस बीच की ड्रिंक

Skin Care Tips: 'सन ऑफ सरदार 2' फेम मृणाल ठाकुर ने अपना ब्यूटी सीक्रेट के बारे में खुलकर बात की है। उन्होंने अपनी सीक्रेट ब्यूटी के राज खोलते हुए बताया है कि वह काले सीड्स की ड्रिंक बनाकर पीती हैं। इसी वजह से उनकी स्किन काफी फ्लॉलेस और बिना मेकअप के ही चमकती रहती है।

Follow :  
×

Share


1/7

नो–मेकअप में भी स्किन दिखेगी चमकदार 

मृणाल ठाकुर की ग्लोइंग स्किन का राज है कि वह रोजाना चिया सीड्स वाटर पीती हैं। तभी विदआउट मेकअप ही स्किन में फ्रेशनेश और ग्लो बना रहता है।

Image: AI
2/7

डेली रूटीन का हिस्सा

मृणाल रोजाना इस हेल्दी ड्रिंक को रोजाना पीती हैं, जो उनकी स्किन को अंदर से हेल्दी बनाता है।

Image: Canva
Advertisement
3/7

ड्रिंक की खासियत

ड्रिंक चिया सीड्स से तैयार ये ड्रिंक पानी या स्मूदी के साथ पिया जाता है।

Image: Freepik
4/7

ओमेगा-3 पावर

चिया सीड्स में ओमेगा-3 फैटी एसिड भरपूर होता है, जो स्किन के लिए बेहतरीन माना जाता है।

Image: Freepik
Advertisement
5/7

स्किन प्रॉब्लम्स से मिलेगा छुटकारा

चिया सीड्स की ड्रिंक में एंटीऑक्सीडेंट, फाइबर और मिनरल्स की भरपूर मात्रा रहती है, जो पिंपल और रेडनेस को कम करता है।

Image: Freepik
6/7

डिटॉक्स होती है बॉडी

सुबह खाली पेट चिया सीड का पानी पीने से शरीर डिटॉक्स होता है और पेट साफ रहने से स्किन पर नेचुरल ग्लो आता है।

Image: Freepik
Advertisement
7/7

बेस्ट ब्यूटी हैक

महंगे मेकअप और ट्रीटमेंट से ज्यादा, सिंपल चिया सीड्स की ये ड्रिंक नेचुरल ब्यूटी के लिए बेस्ट हैक है।

Image: Freepik

Published By : Kirti Soni

पब्लिश्ड 13 August 2025 at 16:54 IST