अपडेटेड 5 May 2025 at 19:10 IST
Mother's Day Gift 2025: मदर्स डे पर अपनी मां को दें ये प्यारा तोहफा, दिन को बनाएं यादगार
What to gift an Indian mom? मदर्स डे पर अपनी मॉम को सरप्राइज कैसे करें? मदर्स डे पर अपनी मॉम को क्या गिफ्ट दें? जानें...
मदर्स डे पर आप अपनी मॉम को एक प्यारा फूलों का गुलदस्ता दे सकते हैं और वो आपके लिए कितनी अहम हैं ये बता दें सकते हैं।
Image: freepikमदर्स डे के खास मौके पर आप अपनी मां के लिए केक लेकर जा सकते हैं और उस पर एक प्यारा सा मैसेज भी लिख सकते हैं।
Image: freepikAdvertisement
अपनी अपनी मम्मी को मदर्स डे पर आज के ट्रेंड के अनुसार बैग गिफ्ट कर सकते हैं। वो इसे इस्तेमाल में भी ले सकती हैं।
Image: freepikमदर्स डे के खास मौके पर आप अपनी मम्मी को गिफ्ट के रूप में शेड्स भी दे सकते हैं। ये गर्मियों में काम आ सकते हैं।
Image: freepikAdvertisement
यदि आपकी मॉम को मेकअप करना पसंद हैं तो आप मदर्स डे के खास मौके पर अपनी मॉम को मेकअप का सामान भी दे सकते हैं।
Image: freepikआप मदर्स डे के खास मौके पर अपनी मम्मी को फोटो फ्रेम भी दे सकते हैं। आप इस फ्रेम में एक प्यारा सी फोटो लगा सकते हैं।
Image: freepikAdvertisement
यदि आपकी मॉम को डिफ्रेंट कपड़े पहनना पसंद है तो ऐसे में आप गिफ्ट के रूप में मदर्स डे पर कपड़ों को दे सकते हैं।
Image: freepikPublished By : Garima Garg
पब्लिश्ड 5 May 2025 at 19:09 IST