अपडेटेड 7 May 2025 at 23:09 IST

Mother's Day Shayari 2025: मदर्स डे पर मां को सुनाएं ये 10 शायरियां

Happy Mother's Day 2025: इस साल 8 मई दिन गुरुवार को मदर्स डे मना रहे हैं। ऐसे में यहां दी गई शायरियां मां को सुनाएं।

Follow :  
×

Share


1/10

माँ बाप और उस्ताद सब हैं ख़ुदा की रहमत
है रोक-टोक उन की हक़ में तुम्हारे ने'मत
अल्ताफ़ हुसैन हाली

Image: freepik
2/10

तेरे दामन में सितारे हैं तो होंगे ऐ फ़लक
मुझ को अपनी माँ की मैली ओढ़नी अच्छी लगी
मुनव्वर राना

Image: freepik
Advertisement
3/10

कल अपने-आप को देखा था माँ की आँखों में
ये आईना हमें बूढ़ा नहीं बताता है
मुनव्वर राना

Image: freepik
4/10

माँ की आग़ोश में कल मौत की आग़ोश में आज
हम को दुनिया में ये दो वक़्त सुहाने से मिले
कैफ़ भोपाली

Image: X
Advertisement
5/10

ये ऐसा क़र्ज़ है जो मैं अदा कर ही नहीं सकता
मैं जब तक घर न लौटूँ मेरी माँ सज्दे में रहती है
मुनव्वर राना

Image: freepik
6/10

किताबों से निकल कर तितलियाँ ग़ज़लें सुनाती हैं
टिफ़िन रखती है मेरी माँ तो बस्ता मुस्कुराता है
सिराज फ़ैसल ख़ान

Image: freepik
Advertisement
7/10

बर्बाद कर दिया हमें परदेस ने मगर
माँ सब से कह रही है कि बेटा मज़े में है
मुनव्वर राना

Image: Freepik
8/10

ऐ रात मुझे माँ की तरह गोद में ले ले
दिन भर की मशक़्क़त से बदन टूट रहा है
तनवीर सिप्रा

Image: Freepik
Advertisement
9/10

शहर में आ कर पढ़ने वाले भूल गए
किस की माँ ने कितना ज़ेवर बेचा था
असलम कोलसरी

Image: Freepik
10/10

घर की इस बार मुकम्मल मैं तलाशी लूँगा
ग़म छुपा कर मिरे माँ बाप कहाँ रखते थे
साजिद जावेद साजिद

Image: Instagram

Published By : Garima Garg

पब्लिश्ड 7 May 2025 at 23:09 IST