अपडेटेड 27 August 2025 at 19:50 IST

वर्ल्ड चैंपियन कप्तान Michael Clarke ने कराई स्किन कैंसर की छठी सर्जरी, ये हैं शुरुआती लक्षण

ऑस्ट्रेलिया में स्किन कैंसर की दर सबसे अधिक है, क्योंकि वहां UV विकिरण का स्तर हाई है और गोरी त्वचा वाली आबादी अधिक है। स्किन कैंसर का मुख्य कारण सूरज की पराबैंगनी (UV) किरणों या टैनिंग बेड से होने वाला नुकसान है, जो त्वचा की कोशिकाओं के DNA को प्रभावित करता है।

Follow :  
×

Share


1/7

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान और 2015 विश्व कप विजेता माइकल क्लार्क ने हाल ही में अपनी नाक से स्किन कैंसर की छठी सर्जरी कराई है।

Image: instagram/michaelclarkeofficial
2/7

44 साल के पूर्व क्रिकेटर माइकल क्लार्क ने इंस्टाग्राम पर सर्जरी के बाद की फोटो शेयर करते हुए लोगों से नियमित स्किन चेकअप कराने की अपील की है।

Image: instagram/michaelclarkeofficial
Advertisement
3/7
उन्होंने जानकारी देते हुए लिखा कि आज मेरी नाक से एक और कैंसर हटाया गया। रोकथाम इलाज से बेहतर है। Image: instagram/michaelclarkeofficial
4/7

क्लार्क 2006 से स्किन कैंसर की कई सर्जरी करा चुके हैं। 2019 में उनके माथे सहित 3 नॉन-मेलेनोमा घाव हटाए गए और 2023 में उनकी छाती से बेसल सेल कार्सिनोमा हटाने के लिए 27 टांके लगे।

Image: instagram/michaelclarkeofficial
Advertisement
5/7

स्किन कैंसर के शुरुआती लक्षणों की पहचान से इलाज आसान और प्रभावी हो सकता है। शरीर पर तिल के आकार, रंग, आकृति या बनावट में बदलाव इसके लक्षण हैं।

Image: Freepik
6/7

त्वचा पर नया तिल, गांठ, या असामान्य वृद्धि जो बढ़ रही हो। लंबे समय तक न ठीक होने वाले घाव स्किन कैंसर के लक्षण हैं।

Image: Freepik
Advertisement
7/7

खुजली, दर्द, नाखूनों के नीचे काले निशान, खुरदरे या पपड़ीदार धब्बे स्किन कैंसर के शुरुआती लक्षण हो सकते हैं। 

Image: Pexels

Published By : Sagar Singh

पब्लिश्ड 27 August 2025 at 19:49 IST