अपडेटेड 17 September 2025 at 09:03 IST

Matcha Tea benefits: लिवर डिटॉक्स से लेकर हार्ट हेल्थ के लिए बेहद फायदेमंद है ये चाय, जान लें बनाने का तरीका

Matcha Tea benefits: आजकल माचा टी तो आपने सुना ही होगा। ये इतना ट्रेंड कर रहा है कि लोग एक बार तो पीने के लिए उत्सुक रहते हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि माचा टी सिर्फ एक ड्रिंक ही नहीं, बल्कि ये हेल्थ के लिहाज से भी बेहद फायदेमंद है। आइए इस फोटो गैलेरी कदी मदद से जानते हैं कि ये चाय आपको कैसे बनाना है?

Follow :  
×

Share


1/10

क्या है माचा टी ? 

माचा टी एक प्रकार की जापानी ग्रीन टी है जिसे विशेष रूप से उगाया और तैयार किया जाता है। यह पाउडर फॉर्म में होती है और इसके फायदे ग्रीन टी से कहीं ज्यादा होते हैं।

Image: Freepik
2/10

एंटीऑक्सीडेंट्स का खजाना है माचा टी 

माचा टी में कैटेचिन्स नामक शक्तिशाली एंटीऑक्सीडेंट होते हैं जो शरीर को फ्री रेडिकल्स से बचाते हैं।

Image: Freepik
Advertisement
3/10

लिवर डिटॉक्स के लिए फायदेमंद है माचा टी 

माचा टी लिवर को डिटॉक्स करने में मदद करती है। यह शरीर से विषैले तत्वों को बाहर निकालने में सहायक होती है जिससे लिवर हेल्दी रहता है।

Image: Freepik
4/10

दिल को स्वस्थ रखता है माचा टी 

माचा टी में मौजूद पॉलीफेनोल्स कोलेस्ट्रॉल को कंट्रोल करते हैं और हृदय रोग के जोखिम को कम करने में मदद करते हैं।

Image: Freepik
Advertisement
5/10

वजन घटाने में मददगार है माचा टी 

माचा टी मेटाबॉलिज्म को तेज करती है जिससे फैट बर्निंग प्रोसेस तेज होता है और वजन घटाने में मदद मिलती है।

Image: Freepik
6/10

इम्यून सिस्टम को मजबूत करता है माचा टी 

माचा टी में पाए जाने वाले विटामिन C, सेलेनियम और जिंक जैसे तत्व बीमारियों से बचाने में मदद करते हैं।

Image: Freepik
Advertisement
7/10

डायबिटीज कंट्रोल करने में मददगार है माचा टी 

माचा टी ब्लड शुगर को नियंत्रित रखने में मदद करती है और इंसुलिन सेंसिटिविटी को बढ़ावा देती है।

Image: Freepik
8/10

डाइजेशन के लिए अच्छा है माचा टी 

माचा टी पेट को शांत करती है और पाचन को बेहतर बनाती है, जिससे गैस, अपच और सूजन जैसी समस्याओं से राहत मिलती है।

Image: Freepik
Advertisement
9/10

कैसे बनाएं मैचा टी? 

1 या 2 छोटा चम्मच माचा पाउडर को गर्म पानी में मिलाएं। मिक्स करें जब तक झाग न बन जाए। स्वाद अनुसार शहद या नींबू मिला सकते हैं। उसके बाद पी लें।

Image: Freepik
10/10

कब और कितना पीना चाहिए? 

दिन में 1-2 कप माचा टी पीना फायदेमंद है। सुबह या दोपहर में इसका सेवन करें, ताकि आप पूरे दिन ऊर्जावान महसूस करें।

Image: Freepik

Published By : Aarya Pandey

पब्लिश्ड 17 September 2025 at 09:03 IST