अपडेटेड 7 September 2025 at 16:07 IST
Gut Health: सुबह उठते ही सबसे पहले ये पीला पानी पीती हैं मलाइका अरोड़ा, पेट होगा साफ, वेट लॉस में भी आएगा काम
Malaika Arora: जब बात सेहत और खूबसूरती की आती है तो बड़े से बड़े सेलिब्रिटी भी घरेलू नुस्खों पर ज्यादा यकीन रखते हैं। मलाइका अरोड़ा की फिटनेस का तो हर कोई दीवाना है। लोग अक्सर उनसे डाइट और स्किनकेयर टिप्स मांगते रहते हैं।
मलाइका अरोड़ा आए दिन अपने वर्कआउट वीडियो पोस्ट कर फैंस को मोटिवेट करती रहती हैं। हाल ही में एक पॉडकास्ट में उन्होंने गट हेल्थ को लेकर एक घरेलू रेसेपी बताई है जो काफी मददगार है।
Image: Instagramगट हेल्थ यानि पेट और आंतों का स्वास्थ्य जिसके लिए मलाइका एक मैजिक ड्रिंक रोज पीती हैं। ये है जीरा, अजवाइन और सौंफ का पानी जिसे बनाना काफी आसान है।
Image: Swasthi's recipesAdvertisement
मलाइका ने बताया कि सबसे पहले जीरा, अजवाइन और सौंफ को तवे पर अच्छे से भून लो यानि ड्राई रोस्ट कर लो। फिर एक ग्लास पानी में तीनों को एक-एक चम्मच भिगोकर रख दो।
Image: instagramअगले दिन सुबह उठकर इस पानी को हल्का सा गर्म कर लें। फिर छानकर पी लें। याद रखें कि आप इस पानी में आधा नींबू भी डाल सकते हैं।
Image: FreepikAdvertisement
मलाइका ने बताया कि इस ड्रिंक को सुबह उठते ही खाली पेट पीना चाहिए ताकि मेटाबॉलिज्म एक्टिव हो सके। ये ड्रिंक आपकी गट हेल्थ के लिए काफी अच्छा है। ये आपका पाचन सुधारता है।
Image: freepikये पीला पानी शरीर को डिटॉक्स करता है। पेट और आंतों की अंदर से सफाई करता है। इससे गैस और ब्लोटिंग की समस्या भी ठीक हो जाती है। ये वेट लॉस में भी काफी मददगार साबित होता है।
Image: freepikDisclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधियां, तरीके और दावे अलग-अलग जानकारियों पर आधारित हैं। REPUBLIC BHARAT आर्टिकल में दी गई जानकारी के सही होने का दावा नहीं करता है। किसी भी उपचार और सुझाव को अप्लाई करने से पहले डॉक्टर या एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।
Published By : Sakshi Bansal
पब्लिश्ड 7 September 2025 at 16:07 IST