अपडेटेड 10 September 2025 at 18:36 IST
Homemade Freshener: टॉयलेट से लगातार आ रही बदबू? 2 रुपये खर्च कर बनाएं फ्रेशनर, बाथरूम से आने लगेगी खुशबू, VIDEO
Homemade Freshener: टॉयलेट की बदबू सारे घर का माहौल खराब कर देती है। अगर आप मार्केट से एयर फ्रेशनर खरीद-खरीदकर परेशान हो चुके हैं तो चलिए घर में ही आसानी से बनने वाले फ्रेशनर की ट्रिक जान लेते हैं। इसमें मेहनत कम लगेगी लेकिन रिजल्ट जबरदस्त मिलेगा।
1/5
अगर आप भी चाहते हैं कि आपका टॉयलेट या बाथरूम हमेशा खुशबू से महका-महका रहे तो आप घर में ही आसानी से एयर फ्रेशनर बना सकते हैं।
Image: Freepik2/5
ये ट्रिक indian_vlogger_pinki नाम के इंस्टाग्राम यूजर ने शेयर किया है जिनका दावा है कि इस होममेड फ्रेशनर से आपके घर के टॉयलेट की गंदी बदबू खत्म हो जाएगी।
Image: indian_vlogger_pinki/instagramAdvertisement
3/5
इसे बनाने के लिए आपको चाहिए साबुन का एक पैकेट, एक नेफथलीन बॉल (फिनाइल की गोली) और 3-4 लौंग।
Image: indian_vlogger_pinki/instagram4/5
नेफथलीन बॉल और लौंग को कूटकर पाउडर बना लें और उसे पैकेट में भर दें। फिर पैकेट को बंद कर दो और पिन से पैकेट में काफी सारे छेद कर दो ताकि खुशबू बाहर आ पाए।
Image: indian_vlogger_pinki/instagramAdvertisement
5/5
अब इस पैकेट में डबल साइड टेप लगा दो और उसे अपने वॉशरूम की दीवार पर चिपका दो। इससे आपके वॉशरूम से बदबू गायब हो जाएगी।
Published By : Sakshi Bansal
पब्लिश्ड 10 September 2025 at 18:35 IST