अपडेटेड 19 May 2025 at 20:42 IST

Maa Saraswati: मां सरस्वती के नाम पर लड़कियों के नाम क्या रखें?

Maa Saraswati Names for baby girl in hindi: आप लड़कियों के नाम माता सरस्वती पर रखना चाहते हैं तो यहां दिए गए नाम आपके बेहद काम आ सकते हैं। जानते हैं इन नामों के अर्थ के बारे में...

Follow :  
×

Share


1/9

सुप्रिया – प्रिय और शुभ

हंसिका – हंस के समान कोमल और बुद्धिमान

सान्वी – देवी लक्ष्मी का रूप

रंजनी – आनंद और खुशियों से भरी

Image: Social Media
2/9

सौरवी – सुगंधित और मधुर

इशिता – इच्छा और शक्ति की देवी

इरा – ज्ञान और पृथ्वी की देवी

स्वरा – संगीत की मधुर ध्वनि

Image: Pexels
Advertisement
3/9

कुसुमिता – फूलों की तरह खिला हुआ

मायरा – प्रिय और सम्माननीय

कनिष्का – बुद्धिमान और महान

दिव्यांशी – दिव्यता से भरी

Image: Freepik
4/9

इनाया – दयालु और कृपालु

रितिका – सत्य और सद्गुणों से भरी

गौरंगी – सुंदरता और उज्ज्वलता का प्रतीक

अवनी – धरती, जो जीवनदायिनी है

Image: Pexels
Advertisement
5/9

सुजल – पवित्र और निर्मल जल

अव्या – शुद्ध और दिव्य

प्रियंशी – सबसे प्रिय

वीणा – देवी सरस्वती का प्रिय वाद्ययंत्र

Image: Pexels
6/9

बानी: इस नाम का अर्थ होता है आवाज या फिर बोली होता है

आशवी: इस नाम का अर्थ होता है भाग्यशाली

वाची: इस नाम का अर्थ होता है मधुर

Image: Pexels
Advertisement
7/9

ज्ञानदा: इस नाम का अर्थ होता है ज्ञान देने वाला

सौम्या: इस नाम का अर्थ होता है सौम्य और सरल व्यवहार वाला

ऋचा: इस नाम का अर्थ होता है भजन, पूजा और वैभव

Image: Pexels
8/9

आयरा: इस नाम का अर्थ होता है पृथ्वी या फिर सम्मानित व्यक्ति होता है

अक्षरा: इस नाम का अर्थ होता है पत्र होता है

Image: Pexels
Advertisement
9/9

काव्या: इस नाम का अर्थ होता है कविता होता है

वीणा: इस नाम का अर्थ होता है एक वाद्य यंत्र

Image: freepik

Published By : Garima Garg

पब्लिश्ड 19 May 2025 at 20:42 IST