अपडेटेड 24 August 2025 at 17:45 IST
Lizard Removal Tips: किचन और रूम को गंदा कर दे रही हैं जहरीली छिपकलियां? फ्री के इन घरेलू नुस्खों से भगाएं
Lizard Removal Tips: क्या आपके किचन और रूम में जहरीली छिपकलियां घूम-घूमकर गंदगी फैला देती हैं? क्या आप भी इन काली और गंदी दिखने वाली छिपकलियों से परेशान हैं? अगर इन्हें आप भगाना चाहते हैं और फिर भी कुछ जुगाड़ नहीं बैठा पा रहे हैं, तो टेंशन लेने की कोई बात नहीं है। हम आपके लिए कुछ फ्री के घरेलू नुस्खे लेकर आए हैं। जिन्हें अपनाकर आप अपने घर में मौजूद जहरीली छिपकलियों से छुटकारा पा सकते हैं।
नींबू और प्याज
छिपकलियों को नींबू और प्याज की बदबू नहीं पसंद आती है। इसलिए अपने किचन में नींबू के छिलके या फिर प्याज के टुकड़े को रखें।
कपूर
कपूर की गोलियों की गंध से छिपकलियां भाग जाती हैं। इसे आप अपने किचन और रूम में रख सकते हैं।
Image: ShutterstockAdvertisement
नेफ्थलीन बॉल्स
नेफ्थलीन बॉल्स की गंध से छिपकलियां नफरत करती हैं। इन्हें आप अलमारी या दराज में रखें।
Image: Freepikतंबाकू
तंबाकू से भी छिपकलियां भाग जाती हैं। इसे किचन में रखें।
Image: FreepikAdvertisement
पुदीना
पुदीने की पत्तियों को किचन और रूम में रखें। इसकी गंध को छिपकलियां नफरत करती हैं।
Image: Freepikघर को साफ रखें
छिपकलियों को घर में जमी गंदगी अपनी ओर अट्रैक्ट करती है। ऐसे जहरीले कीड़े और मकड़ियां भगाने के लिए घर साफ रखें।
Image: FreepikAdvertisement
अंडे के छिलके
छिपकलियों को अंडे के छिलके की गंध पसंद नहीं होती है, इन्हें किचन में रखें। इससे छिपकलियां दूर भागती हैं।
Image: freepikPublished By : Kirti Soni
पब्लिश्ड 24 August 2025 at 17:45 IST