अपडेटेड 21 July 2025 at 13:46 IST
Laung: सुबह खाली पेट लौंग का पानी पीने से क्या होता है? जानें
What happens if we drink clove water daily? क्या खाली पेट लौंग का पानी लेना अच्छा है? लौंग के पानी के फायदे क्या हैं? जानते हैं इस लेख के माध्यम से...
बता दें कि यदि खाली पेट लौंग के पानी का सेवन किया जाए तो इससे शरीर को कई फायदे हो सकते हैं। ऐसे में इन फायदों के बारे में पता होना जरूरी है।
Image: Pexelsयदि सुबह आपको सिर दर्द महसूस होता है तो ऐसे में आप लौंग के पानी से दर्द को दूर कर सकते हैं। यह कभी-कभी नींद की कमी या तनाव के कारण हो सकता है।
Image: FreepikAdvertisement
ऐसे में लौंग दिमाग को शांत करता है और सिर दर्द को दूर करने में उपयोगी है। यदि आप पाचन क्रिया में सुधार लाना चाहते हैं तो ऐसे में आप लौंग के पानी का इस्तेमाल कर सकते हैं।
Image: Freepikइसके सेवन से न केवल पाचन क्रिया को मजबूत किया जा सकता है बल्कि ये गैस, एसिडिटी, अपच, सीने की जलन आदि को दूर करता है। जो लोग रोजाना लौंग के पानी का सेवन करते हैं इससे पेट भी साफ हो सकता है।
Image: FreepikAdvertisement
बता दें कि लौंग के अंदर एंटीऑक्सीडेंट गुण पाए जाते हैं ऐसे में यदि इसका सेवन नियमित रूप से किया जाए तो न केवल दाग धब्बों में सुधार आ सकता है बल्कि सनबर्न भी दूर हो सकता है। ये नेचुरल ग्लो देता है।
Image: Freepikयदि आप ब्लड शुगर को कंट्रोल करना चाहते हैं तो लौंग के पानी का सेवन कर सकते हैं। यह इंसुलिन के उत्पादन को बेहतर बनाने में भी उपयोगी है।
Image: FreepikAdvertisement
लौंग के अंदर मैग्नीशियम, विटामिन सी और विटामिन के पाया जाता है। ऐसे में ये रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाता है साथ ही सर्दी जुकाम, वायरल संक्रमण आदि को दूर करने में भी उपयोगी है।
Image: Freepikअब सवाल ये है कि लौंग के पानी को कैसे बनाएं? आप रोज रात को सोने से पहले दो से तीन लौंग एक गिलास पानी में भिगोएं और अगले दिन इसे उबालकर छानकर खाली पेट सेवन करें। ऐसा करने से फायदा होगा।
Image: CanvaAdvertisement
हालांकि लौंग की तासीर गर्म होती है। ऐसे में जिन लोगों की प्रकृति पित्त है वे इसका सेवन सीमित मात्रा में करें। गर्मियों में इसका सेवन डॉक्टर की सलाह पर करें।
Image: social mediaDisclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधियां, तरीके और दावे अलग-अलग जानकारियों पर आधारित हैं। REPUBLIC BHARAT आर्टिकल में दी गई जानकारी के सही होने का दावा नहीं करता है। किसी भी उपचार और सुझाव को अप्लाई करने से पहले डॉक्टर या एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।
Published By : Garima Garg
पब्लिश्ड 21 July 2025 at 13:46 IST