अपडेटेड 3 September 2025 at 18:47 IST

Keratin Treatment For Black Hair: 5 रुपये की एक चीज पानी में उबालकर बाल में लगाएं, आपकी जुल्फें हो जाएंगी काले और लंबे

Keratin Treatment For Black Hair: आजकल मौसम बदलने, स्ट्रेस और केमिकल प्रोडक्ट्स की वजह से बालों का झड़ना और सफेद होना आम समस्या बन गई है। लोग महंगे ट्रीटमेंट और केराटिन थेरेपी पर पैसे खर्च करते हैं। लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी कि सिर्फ 5 रुपये की एक चीज से आपके बालों को नैचुरल ब्लैक और हेल्दी बनाने में मदद मिल सकती है। आइए जानते हैं इस घरेलू नुस्खे के फायदे के बारे में...

Follow :  
×

Share


1/6

बालों की समस्या का क्या है सस्ता उपाय?

रूखे, झड़ रहे बाल और समय से पहले सफेद हो रहे बालों से परेशान होने की कोई जरूरत नहीं है। इस घरेलू नुस्खे से बाल दोबारा काले और घने और चमकदार बन जाएंगे।

Image: Unsplash
2/6

बस 5 रुपये की इस चीज को लगाएं

सिर्फ 5 रुपये में मिलने वाले मेथी दाने बालों को जान दे सकते हैं। ये बालों को मजबूती देने के साथ-साथ उनमें नेचुरल केराटिन जैसा असर भी देती हैं।

Image: Freepik
Advertisement
3/6

कैसे बनाएं घोल? 

एक मुट्ठी मेथी दाने को पानी में उबाल दें। पानी को हल्का पीला और गाढ़ा होने के बाद, घोल को ठंड़ा कर लें।

Image: Pexels
4/6

बालों में कैसे लगाएं?

इस घोल को बालों की जड़ों से लेकर सिरों तक अच्छी तरह लगाएं। बालों में लगाकर 30 मिनट तक छोड़ दें फिर हल्के शैंपू से धो लें।

Image: Freepik
Advertisement
5/6

रेगुलर यूज के फायदे

एक हफ्ते में दो बार इस नुस्खे को अपनाने से बाल झड़ने कम हो जाएंगे। सफेद बाल काले हो जाएंगे। बालों की लंबाई भी बढ़ेगी।

Image: Freepik
6/6

कैसे है असरदार? 

मेथी दाना में प्रोटीन और आयरल होता है जो बालों की जड़ों को पोषण देता है , जिससे बाल घने मजबूत और शाइनी बनते हैं। 

Image: Freepik

Published By : Kirti Soni

पब्लिश्ड 3 September 2025 at 18:47 IST