अपडेटेड 4 September 2025 at 13:13 IST
Kankhajura Removal Tips: बारिश में कनखजूरे ने घर में जमा रखा है डेरा, लेकर आएं 5 रुपए की ये घरेलू चीज; आसपास भी नहीं भटकेंगे
Kankhajura Removal Tips: बरसात के मौसम में नमी और गीलेपन के कारण कनखजूरे घरों में आसानी से घुस आते हैं। ये अक्सर बिस्तरों, बाथरूम, किचन और अंधेरे कोनों में छिप जाते हैं, जिससे डर और संक्रमण का खतरा बढ़ जाता है। लेकिन चिंता की बात नहीं है। आप सिर्फ 5 रुपये में एक घरेलू उपाय से इनसे छुटकारा पा सकते हैं। इसलिए आप इस फोटो गैलरी को देखें।
नमक से मिनटों में भागेगा कनखजूरा
खाने वाले नमक कनखजूरे के शरीर की नमी सोख लेता है, जिससे वे तुरंत मर जाते हैं। थोड़ा नमक छिड़कें या दरारों में भर दें। दोबारा नहीं दिखेगा।
Image: Freepikकपूर का पाउडर
बनाकर कोनों में रख दें कपूर जलाकर या पाउडर के रूप में कोनों में रखने से भी कनखजूरे पास नहीं भटकेंगे।
Image: FreepikAdvertisement
नीम का तेल से गायब होगा कनखजूरा
नीम के तेल की तीखी गंध से कनखजूरे दूर भागते हैं। कॉटन बॉल में तेल लगाकर कोनों में रखें।
Image: Freepikविनेगर और नींबू का मिक्सचर से करें खातमा
विनेगर और नींबू मिलाकर स्प्रे बनाएं। यह एंटीसेप्टिक है और कीटों को दूर भगाता है।
Image: FreepikAdvertisement
बोरिक पाउडर डालकर मारें
बोरिक पाउडर खाने से कनखजूरा कुछ ही मिनटों में खत्म हो जाता है। बच्चों से दूर रखें।
Image: Freepikरिफाइंड ऑयल से भगाएं कनखजूरा
अगर आपको रसोईघर में कनखजूरा दिख जाए तो आप तुरंत उसके ऊपर रिफाइंड तेल डाल दें। तुंरत छटपटाने लग जाएगा।
Image: FreepikAdvertisement
टूथपेस्ट और डिटर्जेंट पाउडर का करें इस्तेमाल
टूथपेस्ट और डिटर्जेंट पाउडर कनखजूरे को पसंद नहीं है। इसकी तिखी स्मेल से वह तुरंत भाग जाएगा।
Image: Freepikप्याज के पानी का करें इस्तेमाल
प्याज किसी भी कीड़े को पसंद नहीं आते हैं। इसलिए आप प्याज को पानी में डालकर रस बनाकर छिड़काव करें।
Image: FreepikAdvertisement
कनखजूरा चेहरे पर छिपक जाए तो डालें चीनी
अगर कनखजूरा चेहरे पर छिपक जाए तो उसके मूंह के पास चीनी डाल दें। इससे वह तुरंत मर जाएगा।
Image: FreepikPublished By : Aarya Pandey
पब्लिश्ड 4 September 2025 at 13:13 IST