अपडेटेड 25 July 2025 at 22:58 IST
Kankhajura: घर की नाली से निकल रहे हैं डरावने कनखजूरे? इन घरेलू चीजों से बनाएं घोल, जल्द हो जाएगी इनकी छुट्टी
बारिश का मौसम आते ही घरों में सफाई होने के बाद भी फर्श पर नमी बढ़ जाती है और इसी के साथ अनचाहे कीड़े-मकोड़े भी आने लगते हैं। इन्हीं में से एक होता है कनखजूरा, जिसे देखकर ही लोग डर जाते हैं। ये लंबे शरीर वाला, ढेर सारी टांगों वाला कीड़ा रात के समय ज़्यादा सक्रिय होता है और अक्सर बाथरूम, किचन या सीलन वाली जगहों पर दिख जाता है। बाजार के कीटनाशक इस्तेमाल करने से बेहतर है कि आप घर की चीजों से एक प्राकृतिक और सस्ता घोल बना लें, जो कनखजूरों को दूर रखने में पूरी तरह असरदार है।
कनखजूरे को भगाने के लिए घरेलू उपाय
सामग्री:
- 1 कप सफेद सिरका
- 1/2 कप नींबू का रस
- 1 चम्मच बेकिंग सोडा
- 10-12 बूंद टी ट्री ऑयल या पेपरमिंट ऑयल
- 1 कप पानी
- एक स्प्रे बोतल
बनाने और इस्तेमाल करने का तरीका
एक बाउल में सिरका, नींबू का रस और बेकिंग सोडा मिलाएं। ध्यान रखें कि सिरका और बेकिंग सोडा मिलाने से झाग बनता है, इसलिए धीरे-धीरे मिलाएं।
Image: freepikAdvertisement
अब इसमें पानी और अगर उपलब्ध हो तो कुछ बूंदें टी ट्री ऑयल या पेपरमिंट ऑयल डालें। इस घोल को अच्छी तरह मिक्स करें और फिर स्प्रे बोतल में भर लें।
Image: Shutterstockअब इसे घर के कोनों, बाथरूम, सिंक के पास, दरवाजों की दरारों, या जहां कनखजूरे दिखते हैं वहां स्प्रे करें।
Image: ShutterstockAdvertisement
क्यों असरदार है ये घरेलू स्प्रे?
सिरका और नींबू की तेज गंध कनखजूरे जैसे कीड़ों को दूर रखती है। बेकिंग सोडा उनकी त्वचा पर असर डालता है और उन्हें भागने पर मजबूर करता है।
टी ट्री ऑयल और पेपरमिंट ऑयल की खुशबू कीड़े बर्दाश्त नहीं कर पाते।
Image: ShutterstockAdvertisement
इन बातों का रखें ख्याल
- घर में नमी और सीलन न बनने दें।फर्श और कोनों को सूखा रखें।
- बाथरूम और किचन के नालियों को ढककर रखें।
- रात को सोने से पहले दरवाजों के पास यह घोल जरूर स्प्रे करें।
Published By : Samridhi Breja
पब्लिश्ड 25 July 2025 at 22:58 IST