अपडेटेड 14 September 2025 at 21:33 IST

Jawed Habib Tips: कॉफी से हटेगा डैंड्रफ, बाल होंगे घने-चमकदार! जावेद हबीब ने बताया खास नुस्खा

Jawed Habib Tips: हेयर केयर एक्सपर्ट जावेद हबीब का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। वीडियो में वह बता रहे हैं कि डैंड्रफ और हेयर फॉल की समस्या से कैसे छुटकारा पाया जा सकता है। उन्होंने इस समस्या से जूझ रहो लोगों के लिए आसान और घरेलू नुस्खा बताया है। उनका कहना है कि शैम्पू में कॉफी मिलाकर लगाने से न सिर्फ डैंड्रफ खत्म होता है बल्कि बाल घने, मजबूत और चमकदार भी बनते हैं। आइए जानते हैं उनके दिए टिप्स।

Follow :  
×

Share


1/5

कॉफी और शैम्पू का कमाल

जावेद हबीब के अनुसार शैम्पू में कॉफी मिलाकर लगाने से स्कैल्प डीपली क्लीन हो जाती है। इसके साथ ही हेयर फॉल भी कंट्रोल होता है।
 

Image: Freepik
2/5

डैंड्रफ से कैसे पाएं छुटकारा? 

यह घरेलू नुस्खा डैंड्रफ हटाने में बहुत कारगर होता है। कॉफी स्कैल्प को हेल्दी बनाती है और डैंड्रफ की समस्या को कम करती है।
 

Image: Freepik
Advertisement
3/5

बालों में नैचुरल शाइन

कॉफी डैंड्रफ को हटाती है इसके साथ ही बालों को नैचुरल शाइन भी देती है। इससे हेयर टेक्सचर और भी बेहतर होता है।

 

 

Image: Freepik
4/5

रेगुलर यूज से बेहतरीन रिजल्ट

हफ्ते में 2-3 बार शैम्पू में कॉफी मिलाकर इस्तेमाल करने से बाल झड़ना कम हो सकता है और बाल ज्यादा घने दिखने लगते हैं।

 

Image: Freepik
Advertisement
5/5

नेचुरल हेयर केयर टिप

जावेद हबीब का यह टिप बिना किसी केमिकल के नैचुरल तरीके से हेयर केयर करने का आसान और असरदार तरीका है।

 

Image: Freepik

Published By : Kirti Soni

पब्लिश्ड 14 September 2025 at 21:33 IST