अपडेटेड 23 June 2025 at 21:11 IST
बारिश में अगर भीग जाए आपका बच्चा तो तुरंत करें ये काम, नहीं पड़ेगा बीमार
बरसात का मौसम चल रहा है और बच्चों को बारिश बहुत पसंद होती है। वे बारिश देखते ही बारिश में भीगने निकल जाते हैं। अब बच्चे हैं वो तो खेलेंगे लेकिन हमारी जिम्मेदारी बनती है कि उन बच्चों का ख्याल रखें और उन्हें बीमार ना पढ़ने दे। अगर आपके बच्चों को भी बारिश में खेलना पसंद है, भीगना पसंद है तो आप सावधान हो जाइए। बारिश में भीगने से आपके बच्चे बीमार पड़ सकते हैं। अगर आप चाहते हैं कि आपके बच्चे बीमार ना पड़े तो बारिश में भीगने के तुरंत बाद ही इन उपायों को करें, इससे आपके बच्चे बीमार नहीं पड़ेंगे।
अगर आपका बच्चा स्कूल से आते हुए बारिश में भीग जाता है तो तुरंत उसके गीले कपड़े और मुझे बदल दें ऐसा करने से बच्चे को ठंड नहीं लगेगी।
Image: ANIइसके बाद पूरे शरीर को टॉवल से अच्छी तरीके से साफ करें और शरीर को सूखने दें।
Advertisement
अगर बच्चा पानी में ज्यादा भी गया है तो नमक वाले गुनगुने पानी से गरारे करवा ऐसा करने से गले में इन्फेक्शन नहीं होता है।
Image: AIबच्चों के तलवे में गर्म सरसों के तेल से मालिश करें इससे बच्चा थकान महसूस नहीं करेगा।
Image: AIAdvertisement
बच्चों का शरीर पहुंच कर उसे सूखे कपड़े पहना है और सूप या फिर हल्दी वाला दूध या अदरक की चाय पिलाएं इससे उसे जुकाम या बुखार नहीं होगा।
और हां अगर इसके बाद भी बुखार या जुकाम जैसे लक्षण दिखते हैं तो तुरंत डॉक्टर से सलाह लें।
Image: AIDisclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधियां, तरीके और दावे अलग-अलग जानकारियों पर आधारित हैं। REPUBLIC BHARAT आर्टिकल में दी गई जानकारी के सही होने का दावा नहीं करता है। किसी भी उपचार और सुझाव को अप्लाई करने से पहले डॉक्टर या एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।
Published By : Deepak Gupta
पब्लिश्ड 23 June 2025 at 21:11 IST