अपडेटेड 15 August 2025 at 19:02 IST
Vegetable Wash: सब्जी और फल धोते समय न करें ये गलतियां, कहीं बारिश के मौसम में आप पड़ न जाएं बीमार
बरसात का मौसम में ताजगी लेकर आता है, लेकिन इस समय सब्जियों और फलों पर गंदगी, कीटाणु और केमिकल्स भी ज्यादा छिपकने लगते हैं। अगर इन्हें सही तरीके से साफ न किया जाए, तो पेट के इंफेक्शन, फूड प्वॉइजनिंग और दूसरी बीमारियां होने का खतरा बढ़ जाता है। अक्सर लोग सब्जी और फल धोते समय कुछ छोटी-छोटी गलतियां कर देते हैं, जिनका असर सीधा सेहत पर पड़ता है। आइए जानते हैं इन्हें धोते समय किन बातों का खास ध्यान रखना चाहिए।
सिर्फ पानी से हल्का-सा धोना
बारिश के मौसम में मिट्टी, बैक्टीरिया और कीटनाशक आसानी से नहीं निकलते हैं। पानी में 1-2 मिनट तक अच्छी तरह धोना चाहिए।
Image: Freepikगीले फलों को स्टोर करना
धोने के बाद अगर आप गीली सब्जियां और फल फ्रिज में रख देते हैं, तो उन पर फंगस और बैक्टीरिया जल्दी पनप सकते हैं। इन्हें हमेशा कपड़े से पोंछकर या खुली हवा में सुखाकर ही स्टोर करें।
Image: FreepikAdvertisement
नमक का इस्तेमाल न करना
साफ-सफाई के लिए केवल पानी काफी नहीं है। गंदगी और कीटाणु हटाने के लिए 1 कटोरी पानी में आधा चम्मच नमक या थोड़ी-सी सिरका डालकर फलों और सब्जियों को 10-15 मिनट भिगोना फायदेमंद है।
Image: Freepikसाबुन या डिटर्जेंट से धोना
कुछ लोग गलती से साबुन या डिटर्जेंट का इस्तेमाल कर लेते हैं, जो सेहत के लिए खतरनाक है। इनके अवशेष खाने के साथ शरीर में चले जाते हैं और पेट दर्द या एलर्जी का कारण बन सकते हैं।
Image: PexelsAdvertisement
कटने के बाद धोना
कटने के बाद सब्जियां और फल धोने से उनके पोषक तत्व बह सकते हैं और बैक्टीरिया जल्दी फैल सकते हैं। इन्हें हमेशा पहले धोकर फिर काटें।
Image: freepikPublished By : Samridhi Breja
पब्लिश्ड 15 August 2025 at 19:02 IST