अपडेटेड 7 August 2025 at 21:26 IST

Washing Machine Tricks: वॉशिंग मशीन में उलझे कपड़े सुलझाते-सुलझाते गए हैं थक ? तो इन आसान टिप्स की लें मदद, फट से काम हो जाएगा आसान

वॉशिंग मशीन ने भले ही हमारे कपड़े धोने का काम आसान कर दिया हो, लेकिन एक परेशानी आज भी बहुत लोगों को झेलनी पड़ती है और वो है कपड़ों का मशीन में उलझ जाना। खासकर दुपट्टे, चादरें, नेट के कपड़े या पतले कुर्ते जब मशीन में आपस में उलझ जाते हैं, तो उन्हें सुलझाना किसी सिरदर्द से कम नहीं होता। अगर आप भी हर बार उलझे हुए कपड़े देखकर परेशान हो जाते हैं, तो हम बताने वाले हैं कुछ आसान ट्रिक्स, जिनकी मदद से ये झंझट खत्म हो सकता है।

Follow :  
×

Share


1/7

लॉन्ड्री बैग का करें इस्तेमाल

छोटे और नाजुक कपड़ों को वॉशिंग मशीन में डालने से पहले लॉन्ड्री बैग में डालें। इससे कपड़े आपस में उलझेंगे नहीं और उनका फैब्रिक भी खराब नहीं होगा। 

Image: Shutterstock
2/7

दुपट्टे, स्टोल या नेट वाले कपड़े बांधकर डालें

दुपट्टे या लंबे कपड़े अगर खुले छोड़ दिए जाएं, तो ये दूसरी चीजों से लिपट जाते हैं। इन्हें हल्के से मोड़कर या गांठ लगाकर मशीन में डालें। 

Image: Freepik
Advertisement
3/7

ज़िप और हुक वाले कपड़ों को पहले बंद करें

पैंट, जैकेट या ब्रा जैसे कपड़ों की ज़िप या हुक खुले रहने पर दूसरे कपड़ों में फंस सकते हैं। इन्हें मशीन में डालने से पहले बंद करना न भूलें। 

Image: Shutterstock
4/7

एकसाथ बहुत ज्यादा कपड़े न डालें

अगर आप मशीन को जरूरत से ज्यादा भर देते हैं, तो कपड़े एक-दूसरे से चिपकते हैं और उलझते हैं। मशीन को सिर्फ 75-80% तक ही भरें। 

Image: Shutterstock
Advertisement
5/7

नाजुक कपड़ों के लिए ‘डेलिकेट मोड’ चुनें

वॉशिंग मशीन में अक्सर एक “Delicate” या “Gentle” मोड होता है। इसे चुनने से मशीन की स्पीड धीमी रहती है और कपड़े उलझते नहीं है। 

Image: Pexels Photo
6/7

वॉशिंग मशीन का सही लोडिंग तरीका अपनाएं

अगर आपकी मशीन टॉप लोड है, तो कपड़े बैलेंस करके डालें। भारी और हल्के कपड़े एक साथ न डालें। फ्रंट लोड मशीन में कपड़ों को ढंग से फैलाकर डालना चाहिए।

Image: Freepik
Advertisement
7/7

धुले कपड़े तुरंत निकालें

कपड़े धुलने के बाद अगर देर तक मशीन में पड़ा रहने दें, तो वो आपस में और ज्यादा चिपक जाते हैं। इसलिए जैसे ही मशीन बंद हो, कपड़ों को तुरंत निकाल लें और सूखने के लिए डाल दें।

Image: Pexels

Published By : Samridhi Breja

पब्लिश्ड 7 August 2025 at 21:24 IST