अपडेटेड 17 June 2025 at 15:13 IST
छिपकली का हमेशा के लिए सफाया, बस छिड़क दें ये चीज
How to get rid of lizards without killing them: छिपकलियों से हमेशा के लिए छुटकारा कैसे पाएं? छिपकली घर में ना आए इसके लिए क्या करें? जानते हैं इस लेख के माध्यम से...
जैसे ही हमें अपने कमरे में छिपकली दिखाई देती है हम लोग चीखते हुए कमरे से बाहर आ जाते हैं। ऐसे दूर करने में यहां दिए गए दो स्प्रे आपकी मदद कर सकते हैं।
Image: freepikसबसे पहले आप एक कपड़ा लें और उसमें कपूर की तीन से चार गोलियों को डालें। अब उसे अच्छे से कूट लें और एक पाउडर तैयार कर लें।
Image: freepikAdvertisement
अब एक कटोरी में आप कपूर का पाउडर रखें और एक ढक्कन डिटॉल डाल दें। अब बने मिश्रण में तीन से चार ढक्कन पानी डालें और अच्छे से मिला लें।
Image: Freepikअब बने मिश्रण को स्प्रे बोतल में भर लें और इस पानी को उस जगह स्प्रे करें जहां-जहां पर छिपकली आती हैं।
Image: FreepikAdvertisement
उदाहरण आप इसे पर्दे के पीछे, खिड़की के आसपास, दीवारों पर, जमीन पर, घर के सारे कोनों में, अलमारी में, सब जगह स्प्रे करें।
Image: freepikबता दें, छिपकली को कपूर और डिटॉल दोनों की ही स्मेल पसंद नहीं है। ऐसे में वह रातों-रात गायब हो जाएंगी। आप इस स्प्रे को हफ्ते में दो से तीन बार इस्तेमाल करें।
Image: freepikAdvertisement
इससे अलग लाल मिर्च पाउडर, प्याज और कपूर को आप एक गिलास पानी में उबालें और अपने मिश्रण को स्प्रे बोतल में भर लें। अब उस स्थान पर डालें, जहां पर छिपकली दिखाई दे रही है।
Image: freepikध्यान रहे कि दोनों ही स्प्रे से आप बच्चों को दूर रखें। यदि आपको सांस से संबंधित समस्या है तो आप मुंह पर कपड़ा बांधकर इसका इस्तेमाल कर सकते हैं।
Image: PexelsPublished By : Garima Garg
पब्लिश्ड 17 June 2025 at 15:13 IST