अपडेटेड 31 July 2025 at 12:33 IST
इस एक चीज से कोसों दूर भागती है छिपकली, नामों निशान तक गायब
How to remove lizards from home quickly? छिपकली किस चीज से डरती है? छिपकली को हमेशा के लिए कैसे हटाएं? जानते हैं इस लेख के माध्यम से...
घर में बरसात के मौसम में छिपकलियां न केवल दीवारों पर नजर आती हैं बल्कि जमीन पर भी रेंगती नजर आती हैं।
Image: Shutterstockऐसे में यदि आप उन्हें बाहर निकालना चाहते हैं तो यहां दी गई गोली आपके बेहद काम आ सकती है। ऐसे में इन गोलियों के बारे में पता होना जरूरी है।
Image: freepikAdvertisement
जी हां, इस चीज को बनाने के लिए आपके पास के पास दो चम्मच कॉफी, 15 से 20 पत्तियां नीम की पत्ती और एक चम्मच घी और दो चम्मच तंबाकू का होना बेहद जरूरी है।
Image: freepikऐसे में सबसे पहले आप नीम की पत्तियों को सुखाएं। जब ये पत्तियां सूख जाएं और उसकी नमी खत्म हो जाए तो उसका पाउडर बनाएं।
Image: freepikAdvertisement
उसके बाद इस पाउडर में कॉफी का पाउडर डालकर मिक्स करें। साथ में तंबाकू भी मिला लें। अब बने मिश्रण में घी को डालें और एक पेस्ट तैयार कर लें।
Image: Freepikअब छोटी-छोटी गोलियों को बनाएं। उसके बाद गोलियों को किचन बाथरूम या हॉल में चिपकाएं। आप अन्य कमरों के कोनों पर भी लगाएं।
Image: freepikAdvertisement
अब आप देखेंगे कि छिपकलियां भागती नजर आएंगी। बता दें कि ये गोलियां आप ऐसी जगह लगाएं, जहां छोटे बच्चे या पालतू कुत्ते ना जाएं।
Image: Freepikआप कॉफी और तंबाकू को मिलाकर गोली को तैयार करें और उसे भी चिपका दें। इससे भी छिपकलियां भागती नजर आ सकती हैं।
Image: freepikPublished By : Garima Garg
पब्लिश्ड 31 July 2025 at 12:33 IST