अपडेटेड 27 May 2025 at 20:09 IST
Gas: पेट में बहुत ज्यादा गैस बन रही है तो क्या करें? जानें आसान से उपाय
How do you get gas out of your system fast? पेट की गैस तुरंत कैसे ठीक करें? शरीर में फंसी गैस को कैसे निकालें? गैस को जड़ से खत्म करने का क्या उपाय है? जानते हैं इस लेख के माध्यम से...
सौंफ का पानी गैस निकालने में आपके बेहद काम आ सकता है। ऐसे में आप नियमित रूप से सौंफ के पानी का सेवन कर सकते हैं।
Image: freepikआप एक गिलास पानी में एक चम्मच सौंफ मिलाएं और फिर इसे अच्छी तरह उबाल लें। अब बने मिश्रण को छानें और उसका सेवन करें। ऐसा करने से फायदा होगा।
Image: freepikAdvertisement
अजवाइन के माध्यम से गैस को निकाला जा सकता है। ऐसे में आप रात को सोने से पहले अजवाइन चबा सकते हैं। इससे पाचन क्रिया को अच्छा बनाया जा सकता है।
Image: Freepikइससे अलग गैस को निकालने में अजवाइन का पानी भी बेहद काम आ सकता है। ऐसे में एक गिलास पानी में एक चम्मच अजवाइन को मिलाएं और उबालें।
Image: FreepikAdvertisement
जब अजवाइन का पानी आधी चम्मच रह जाए तो उसमें काला नमक मिलाकर सेवन करें। इससे न केवल गैस को निकाला जा सकता है बल्कि पेट को भी साफ रखा जा सकता है।
Image: Freepikगर्म पानी की बोतल के इस्तेमाल से गैस को निकाला जा सकता है। ऐसे में आप पानी की बोलत को गर्म करें और पेट पर रखें। इससे फायदा हो सकता है।
Image: PixabayAdvertisement
नोट - अजवाइन की तासीर गर्म होती है ऐसे में गर्मी में सीमित मात्रा में इसका सेवन करें। इससे अलग पानी की बोतल भी तेज गर्म न करें वरना समस्या हो सकती है।
Image: FreepikDisclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधियां, तरीके और दावे अलग-अलग जानकारियों पर आधारित हैं। REPUBLIC BHARAT आर्टिकल में दी गई जानकारी के सही होने का दावा नहीं करता है। किसी भी उपचार और सुझाव को अप्लाई करने से पहले डॉक्टर या एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।
Published By : Garima Garg
पब्लिश्ड 27 May 2025 at 20:09 IST