अपडेटेड 6 September 2025 at 21:37 IST
Lizards And Cockroaches: पोछा लगाते समय बाल्टी में डाल दें किचन की ये 3 चीजें, कॉकरोच-छिपकली और कीड़े भागेंगे कोसो दूर
Lizards And Cockroaches: बरसात के मौसम में घर के चारों तरफ नमी बनी रहती है। इस समय घर में कॉकरोच और छिपकली आना आम बात हो जाती है, फिर चाहे वो किचन हो या फिर बाथरूम। ये कीड़े-मकोड़े राम के समय ज्यादा ही एक्टिव होकर दिखाई देते हैं। ऐसे में रोज की सफाई के बावजूद इन्हें भगाना मुश्किल होता है। लेकिन कुछ घरेलू उपाय ऐसे हैं जिन्हें आप पोछा लगाते समय पानी में मिलाकर इस्तेमाल कर सकते हैं। इससे कॉकरोच और छिपकली खुद ही कोसो दूर भाग जाएंगे।
बरसात के मौसम में घर की कितनी भी सफाई कर लो लेकिन कीड़े-मकोड़े बार-बार वापस आ ही जाते हैं और परेशानी खड़ी कर देते हैं।
Image: xघर की सफाई करने के दौरान पोछा लगाते समय आप बस अपने किचन में मौजूद तीन चीजें पानी में मिला लें। फिर आपको कमाल देखने को मिल जाएगा।
Image: FreepikAdvertisement
एक कप सिरका लें और उसमें 2-3 चम्मच बेकिंग सोडा मिलाकर पोछा पानी में डाल दें। फिर अपने घर की फर्श को साफ करें।
Image: Freepikसिरका और बेकिंग सोडा के घोल से सफाई करने पर कॉकरोच, कीड़े और छिपकली घर में बिलकुल भी टिक ही नहीं पाएंगे।
Image: freepikAdvertisement
दूसरी तरफ, आप पोछा के पानी में 4-5 चम्मच नमक और 2 नींबू का रस डालकर लगाएं। इससे घर चमकेगा भी और कॉकरोच भी भाग जाएंगे।
Image: Freepikइस सॉल्यूशन को फर्श के साथ ही दीवारों और फर्नीचर पर भी इस्तेमाल किया जा सकता है। इससे कॉकरोच की समस्या हल हो जाएगी।
Advertisement
तीसरा, 5-6 कपूर को पाउडर बनाकर पानी में डालें और उसमें लौंग का तेल मिलाएं। इस घोल को बनाकर अपने घर में पोछा लगाएं।
Image: freepikकपूर और लौंग की स्ट्रॉन्ग स्मेल से कॉकरोच और छिपकली खुद-ब-खुद कोसो दूर भाग जाएंगे। इन सभी घरेलू उपायों से घर चमकदार बन जाएगा और कॉकरोच और छिपकली हमेशा के लिए दूर भाग जाएंगे।
Image: AIPublished By : Kirti Soni
पब्लिश्ड 6 September 2025 at 21:37 IST