अपडेटेड 12 July 2025 at 21:00 IST
Room Cleaning Tips: बारिश में कम्फर्टर से आ रही है सीलन की बदबू? ये सस्ते उपाय करेंगे कमाल, नहीं पड़ेगी ड्राई क्लीन करवाने की जरूरत
बारिश के दिन शुरू हो चुके हैं। ऐसे में घर की साफ-सफाई पर हम ज्यादा ध्यान देते हैं। इन दिनों सीलन और कीड़े-मकोड़ों ने घर को गंदा कर ही रखा होता है। वहीं सीलन का असर केवल दीवारों पर ही बल्कि कम्फर्टर पर देखने को मिल जाता है। इन दिनों कम्फर्टर में से अधिक बदबू आने लगती है। तो आइये जानते हैं कैसे करें बिना पैसे खर्चे इन महंगे कम्फर्टर की सफाई-
फैब्रिक रिफ्रेशर स्प्रे करें तैयार
1 कप पानी, 1 बड़ा चम्मच रबिंग अल्कोहल और अपनी पसंद के एसेंशियल ऑयल 10-15 बूंदें डालकर मिला लें और स्प्रे बोतल में डालकर कम्फर्टर पर छिड़कें।
Image: Freepikप्रेस आएगी काम
अगर आपको तुरंत कम्फर्टर से सीलन की बदबू हटानी है, तो इसके लिए सबसे पहले बेड पर कम्फर्टर को बिछा दें और एक तौलिए को उसके ऊपर रखकर कम प्रेशर से प्रेस करें।
Image: Freepik
Advertisement
सिरका को करें स्प्रे
सिरका बदबू को खींचने में मदद करेगा। इसके लिए सबसे पहले एक चम्मच सफेद सिरके को 1 से 2 कप पानी में डालें और दोनों को मिलाकर कम्फर्टर पर छिड़क दें। इसके बाद इसे धूप में रख दें।
Image: िीााजगकबेकिंग सोडा छिड़के
खुली जगह पर कम्फर्टर फैला दें और इस पर बेकिंग सोडा का छिड़काव करें। यह कीटाणुओं को भी मारने में मदद करेगा। कुछ देर ऐसे ही इसे बाहर पड़ा रहने दें। आखिर में बेकिंग सोडा को साफ करें।
Image: FreepikAdvertisement
इन बातों का रखें ध्यान
कोशिश करें कि हफ्ते में कम से कम 2 बार तक आप कम्फर्टर को धूप जरूर लगवाएं।
Image: Freepikपैरों को धोकर ही बेड पर जाये ताकि गंदे पैर कम्फर्टर में बदबू न पैदा करने पाए। इसी तरह गीले पैरों को कम्फर्टर से दूर ही रखें।
Image: freepikAdvertisement
बदबू के कई कारण हो सकते हैं जैसे बेड पर खाना खाने से कम्फर्टर पर गिर जाते हैं और ऐसे ही कम्फर्टर गंदा हो जाता है।
Image: RepublicPublished By : Samridhi Breja
पब्लिश्ड 12 July 2025 at 21:00 IST