अपडेटेड 16 May 2025 at 21:53 IST
Kitchen Tips: अगर घर में नहीं है फ्रिज तो अपनाएं ये तरीका, गर्मी में भी खराब नहीं होगा खाना
Kitchen Tips in hindi: गर्मी में खाना खराब होने से कैसे बचाएं? खाना खराब होने से बचाने के लिए क्या करना चाहिए? जानते हैं इस लेख के माध्यम से...
गर्मियों में लोगों को सबसे ज्यादा भोजन के सड़ने की दिक्कत का सामना करना पड़ता है। ऐसे में वे फ्रिज का सहारा लेते हैं।
Image: Pexelsबता दें कि फ्रिज में रखा खाना कई दिनों तक खराब नहीं होता। ऐसा इसलिए क्योंकि फ्रिज में ठंडक होती है जो खाने को सड़ने से बचाती है।
Image: Rep Pic/PexelsAdvertisement
लेकिन लोगों के मन में ये सवाल उठता है कि यदि घर में फ्रिज नहीं है तो गर्मी में खाने को खराब होने से कैसे बचाएं।
Image: Pexelsगर्मियों के अक्सर लोग बासी सब्जी को ताजी सब्जी के साथ मिला लेते हैं। यदि आप भी ऐसा करते हैं तो सतर्क हो जाएं इससे खाना जल्दी खराब हो सकता है।
Image: InstagramAdvertisement
ऐसे में यदि आपने कोई भी सब्जी शाम के वक्त बनाई है तो उसमें सुबह की बची हुई सब्जी को मिलाने की भूल न करें। वरना दोनों ही सब्जियां जल्दी खराब होंगी।
Image: Shutterstockअगर आपके पास फ्रिज नहीं है तो ऐसे में आप सब्जी, दही या दूध को पानी में रखें। ऐसे में आप सबसे पहले एक कटोरा लें और उसमें पानी भरें।
Image: Unpslash (Representative Image)Advertisement
फिर उस कटोरे में दाल, सब्जी या दूध वाले कटोरे को रखें। याद रहे आप पानी कम भरें जिससे पानी सब्जी या दूध में न जा सके। इससे आपकी चीज खराब नहीं होगी।
Image: Pixabayअगर आपका फ्रिज खराब हो गया है और आपके घर में एसी है तो ऐसे में आप वहां खाना रख सकते हैं। ऐसा करने से खाना सड़ने से बचाया जा सकता है।
Image: InstagramDisclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधियां, तरीके और दावे अलग-अलग जानकारियों पर आधारित हैं। REPUBLIC BHARAT आर्टिकल में दी गई जानकारी के सही होने का दावा नहीं करता है। किसी भी उपचार और सुझाव को अप्लाई करने से पहले डॉक्टर या एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।
Published By : Garima Garg
पब्लिश्ड 16 May 2025 at 21:52 IST