अपडेटेड 8 August 2025 at 17:18 IST
Home Made Momos Recipe: डॉक्टर ने मना किया है जंक फूड? घर पर ही बनाएं आटे का टेस्टी मोमोज, ये है आसान तरीका
Home Made Momos Recipe: अगर आप मोमोज के शौकीन हैं, लेकिन बाहर का जंक फूड खाने के लिए डॉक्टर ने मना किया है। तो हम आपके लिए हेल्दी रेसिपी लेकर आए हैं। बाहर के ऑयली और मैदे वाले मोमोज से बिलकुल अलग सादे आटे से टेस्टी और हेल्दी मोमोज के घर पर बना सकते हैं। आइए आपको बताते हैं ये मोमोज बनाने का तरीका।
सादा गेहूं के आटे से बनाए मोमोज
मोमोज बनाने के लिए मैदे की जगह सादे गेहूं के आटे को ले उसमें थोड़ा नमक और एक चम्मच तेल मिलाएं। फिर इसे टाइटली गूंथ लें और लगभग 20 मिनट तक ढककर रख दें।
Image: Freepikतैयार करें हेल्दी स्टफिंग
एक पैन में थोड़ा तेल गर्म करें। इसमें कटा हुआ प्याज, पत्ता गोभी, गाजर, शिमला मिर्च और हरा धनिया डालें। ऊपर से सोया सॉस और काली मिर्च भी छिड़कें। फिर इसे सौते कर लें।
Image: FreepikAdvertisement
पतली रोटी तैयार करें
गूंथे हुए आटे से छोटी-छोटी लोइयां बनाकर बेलन से पतली रोटियों की तरह बेलें। आसानी से मोड़ने के लिए इसके किनारे पतले होने चाहिए।
Image: Freepikस्टफिंग की फिलिंग करें
हर एक रोटी में एक चम्मच स्टफिंग रखें और उसे गोल, हाफ मून या मोड़दार शेप में फोल्ड करें। मोमोज के शेप को प्यार और सफाई से बनाएं।
Image: Freepik-AIAdvertisement
स्टीमिंग में पकाएं
इडली कुकर या स्टीमर में पानी गर्म करें और अब स्टफ्ड मोमोज को तेल लगी प्लेट पर रख दें। 10-15 मिनट तक स्टीम करें।
Image: Freepikतैयार हैं आपके टेस्टी मोमोज
10-15 मिनट बाद अब गरम-गरम मोमोज को प्लेट में होम मेड चटनी के साथ परोसें। ये हेल्दी भी हैं और टेस्टी भी जिसे डॉक्टर भी नहीं मना कर पाएंगे।
Published By : Kirti Soni
पब्लिश्ड 8 August 2025 at 17:18 IST