अपडेटेड 1 August 2025 at 23:23 IST

Young Skin: चेहरे की त्वचा को जवां रखेगा चावल का पानी, स्किन करेगी ग्लो, आप दिखेंगी असल उम्र से 10 साल तक छोटी

हर कोई चाहता है कि उनकी त्वचा हमेशा जवां, चमकदार और हेल्दी नजर आये। खासकर हम महिलाएं अपने चेहरे को लेकर काफी सतर्क रहती हैं, लेकिन बाजार में मिलने वाले ब्यूटी प्रोडक्ट्स महंगे भी होते हैं और कई बार केमिकल्स से स्किन को नुकसान भी पहुंचा सकते हैं। ऐसे में अगर आप एक नेचुरल, सस्ता और असरदार उपाय ढूंढ रही हैं, तो चावल का पानी आपके बहुत काम का हो सकता है।

Follow :  
×

Share


1/9

इसमें विटामिन B, C, E, मिनरल्स और ऐंटीऑक्सिडेंट्स होते हैं, जो त्वचा के लिए बहुत फायदेमंद होते हैं।

Image: Freepik
2/9

चावल का पानी त्वचा के लिए कैसे फायदेमंद है?

चावल के पानी में मौजूद ऐंटी-एजिंग गुण स्किन को टाइट रखते हैं और झुर्रियां आने से रोकता है।  चेहरे पर नैचुरल चमक आती है। स्किन सॉफ्ट और ब्राइट नजर आती है।

Image: Meta AI
Advertisement
3/9

यह स्किन पर सन टैन और दाग-धब्बों को धीरे-धीरे हल्का करता है। इसके ऐंटी-बैक्टीरियल गुण पिंपल्स और मुंहासों को कम करने में मदद करते हैं। यह एक नेचुरल टोनर की तरह काम करता है और पोर्स को टाइट करता है।

Image: Freepik
4/9

कैसे बनाएं चावल का पानी?

तरीका 1: भिगोकर

  • 1/2 कप चावल को धोकर एक बाउल में डालें।
  • इसमें 2 कप पानी डालें और 4-5 घंटे के लिए भिगोकर रख दें।
  • फिर पानी को छानकर किसी बोतल में भर लें।
     
Image: Freepik
Advertisement
5/9

तरीका 2: उबालकर

  • चावल को उबालते समय थोड़ा ज्यादा पानी डालें।
  • जब चावल पक जाएं, तो उसका पानी अलग कर लें और ठंडा करके इस्तेमाल करें।
Image: Freepik
6/9

चावल का पानी त्वचा पर कैसे करें इस्तेमाल?

फेस टोनर : रुई में चावल का पानी लें और चेहरे पर हल्के हाथों से लगाएं। रोज़ रात को सोने से पहले करें।

Image: Freepik
Advertisement
7/9

फेस पैक में मिलाकर: मुल्तानी मिट्टी या बेसन में चावल का पानी मिलाकर फेस पैक बनाएं और हफ्ते में 2 बार लगाएं।

Image: Freepik
8/9

स्प्रे की तरह: स्प्रे बोतल में भरकर दिन में 1-2 बार चेहरे पर स्प्रे करें। फ्रेशनेस का अहसास होगा।

Image: Freepik
Advertisement
9/9

इन बातों का रखें ख्याल

  • ताजे चावल का पानी ही इस्तेमाल करें।
  • फ्रीज में 3-4 दिन तक ही स्टोर करें।
  • अगर स्किन पर एलर्जी या खुजली हो तो इस्तेमाल बंद कर दें।
Image: Freepik

Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधियां, तरीके और दावे अलग-अलग जानकारियों पर आधारित हैं।  REPUBLIC BHARAT आर्टिकल में दी गई जानकारी के सही होने का दावा नहीं करता है। किसी भी उपचार और सुझाव को अप्लाई करने से पहले डॉक्टर या एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।

Published By : Samridhi Breja

पब्लिश्ड 1 August 2025 at 23:23 IST