अपडेटेड 10 September 2025 at 13:13 IST
Diet For Children's Height: बच्चे की नहीं बढ़ रही है हाइट? आज ही डाइट में शामिल करें ये 5 हेल्दी फूड्स; तुरंत दिखेगा असर
बच्चों की अच्छी हाइट हर माता-पिता की चाहत होती है। मगर कई बार खान-पान में लापरवाही की वजह से बच्चे का पूरा विकास नहीं हो पाता है। अगर पेरेंट्स बचपन से ही उन्हें हेल्दी चीजें खिलाएं, तो उनकी सेहत और हाइट दोनों अच्छी होगी। हालांकि, कई बार जेनेटिक कारणों भी एक वजह बन जाती है। मगर बच्चे की अच्छी हाइट के लिए उनकी डाइट पर ध्यान देना बहुत जरूरी है। आइए जानते हैं, बच्चों की हाइट बढ़ाने के लिए कौन सी 5 पांच चीजें उनकी डाइट में जरूर शामिल करना चाहिए।
विशेषज्ञों का कहना है कि जेनेटिक्स के साथ-साथ सही खानपान और जीवनशैली बच्चों की लंबाई बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। माता-पिता को बच्चों की डेली डाइट में कुछ फूड्स को जरूर शामिल करना चाहिए।
Advertisement
अगर आप भी अपने बच्चे की कम हाइट से परेशान हैं, तो उनकी डाइट में कुछ फूड्स को आज ही शामिल कर सकते हैं, जिन्हें खाने से बच्चे की हाइट में सुधार हो सकता है। जानतें हैं इन फूड्स के बारे में
Image: freepikदूध और डेयरी प्रोडक्ट्स: दूध कैल्शियम का प्रमुख स्रोत है, जो हड्डियों को मजबूत करता है और लंबाई बढ़ाने में मदद करता है। बच्चों को रोजाना दूध, दही और पनीर खिलाएं।
Image: freepikAdvertisement
अंडे: प्रोटीन से भरपूर अंडे मांसपेशियों और हड्डियों की ग्रोथ के लिए बेहतरीन हैं। इसमें विटामिन बी2 पाया जाता है। जो बच्चे की लंबाई बढ़ाने में मददगार है।बच्चों को नियमित रूप से अंडे खाने की आदत डालें।
Image: Unsplashनट्स और सीड्स: बादाम, अखरोट, चिया सीड्स और फ्लैक्स सीड्स जैसे सुपरफूड्स हेल्दी फैट्स और मिनरल्स प्रदान करते हैं, जो हाइट और दिमागी विकास दोनों के लिए जरूरी हैं।
Image: FreepikAdvertisement
दालें और लेगुम्स: चने, राजमा और मसूर दाल प्रोटीन, आयरन और मिनरल्स से भरपूर हैं, जो हड्डियों को मजबूत कर लंबाई बढ़ाने में सहायक हैं। सोयाबीन में मौजूद पोषक तत्व भी लंबाई बढ़ने में मदद करता है।
Image: Freepikहरी सब्जियां और फल: पालक, ब्रोकली, केला, सेब और पपीता जैसे खाद्य पदार्थ विटामिन्स और मिनरल्स का खजाना हैं। ये ग्रोथ हार्मोन को सक्रिय करते हैं और इम्यूनिटी बढ़ाते हैं।
Image: CanvaDisclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधियां, तरीके और दावे अलग-अलग जानकारियों पर आधारित हैं। REPUBLIC BHARAT आर्टिकल में दी गई जानकारी के सही होने का दावा नहीं करता है। किसी भी उपचार और सुझाव को अप्लाई करने से पहले डॉक्टर या एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।
Published By : Rupam Kumari
पब्लिश्ड 10 September 2025 at 13:10 IST